India News (इंडिया न्यूज़), ‘OMG 2’ Collection , दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। जिसके बाद ये साफ देखा जा सकता हैं की फिल्म सिनेमाघरों में बहतरीन परफॉर्म कर रही है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे है। और फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है, जहां फिल्म ने 15वें दिन 1.7 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अब फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसकी वजह से दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो गया हैं। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही हैं। जहां ‘गदर 2’ ने 16 दिनों में 438.49 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं ‘ओएमजी 2’ ने 131.37 करोड़ कमा लिए हैं।
मीडिआ रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने 16वें दिन में 3.25 करोड़ की कमाई की हैं। जिसके बाद है की फिल्म ने अभी तक कुल 131.37 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। गदर 2 के साथ क्लैश के बावजूद भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज हुई थी, जिसके चलते ‘ओएमजी 2’ के बिजनेस पर काफी असर पड़ा था और फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन सबसे कम 1.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी, हालांकि 16वें दिन फिल्म ने दोगुना कलेक्शन किया है।
Akshay Kumar from OMG 2
‘ओएमजी 2’ होगी ओटीटी पर रिलीज
सीबीएफसी की चैकिंग के दौरान ‘ओएमजी 2’ की रिलीज से पहले फिल्म पर कुल 27 कट्स लगाए थे। जिसके बाद ही फिल्म को रिलीज किए जाने की अनुमति दी गई थी। फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने बताया की फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। बता दे कि फिल्म ओटीटी पर अनकट वर्जन में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढे: राखी ने उमराह से वीडियों की शेयर, सोशल मीडिया पर लगी एक्ट्रेस को फटकार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.