India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganj , दिल्ली: अक्षय कुमार हर साल लगभग चार से पांच फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। ओएमजी 2 की सक्सैस के बाद, अब वे जीवनी नाटक मिशन रानीगंज की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। यह फिल्म इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1989 के रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा के दौरान 60 से ज्यादा खनिकों को बचाया था।
आज 15 सितंबर को अक्षय कुमार ने इंजीनियर्स डे के मौके पर इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। अभिनेता ने लिखा कि वह इंजीनियर बनने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन उन्हें अपनी आगामी फिल्म मिशन रानीगंज में एक इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला हैं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी #इंजीनियर्सडे। मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने की कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था। लेकिन फिर मुझे #मिशनरानीगंज में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। मां-बाप की इच्छा पूरी हो गई।”
बता दें कि रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल ने 6 घंटे में अपनी जान की परवाह किए बिना, 65 मजदूरों की जान बचाई थी। जसवन्त सिंह को कैप्सूल मैन के नाम से भी जाना जाता है। इन्होनें जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 मजदूरों को बचाया था। जसवंत गिल, अमृतसर के रहने वाले थे।अक्षय कुमार ने इस फिल्म के जरिए दिवंगत जसवंत सिंह गिल की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश कि हैं।
अक्षय की आगामी फिल्म मिशन रानीगंज टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और राजेश शर्मा भी शामिल हैं। इसे मूल रूप से कैप्सूल गिल और बाद में द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू नाम दिया गया था। आखिर में नाम बदल कर इस फिल्म का नाम मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। सके अलावा अक्षय की कई फिल्में भी लाइनअप हैं। इनमें कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल भी शामिल है। इसके अलावा अक्षय अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां, मराठी फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात, सोरारई पोटरू रीमेक, स्काई फोर्स और हेरा फेरी 3 में भी नजर आने वाले हैं।
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…