ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / प्रियंका चाहर चौधरी के जन्मदिन पर अंकित गुप्ता ने दिया खास सरप्राइज, टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ स्पेशल वीडियो

प्रियंका चाहर चौधरी के जन्मदिन पर अंकित गुप्ता ने दिया खास सरप्राइज, टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ स्पेशल वीडियो

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 12, 2023, 4:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

प्रियंका चाहर चौधरी के जन्मदिन पर अंकित गुप्ता ने दिया खास सरप्राइज, टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुआ स्पेशल वीडियो

Priyanka Chahar Choudhary Birthday Celebration

India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chahar Choudhary Birthday Celebration: बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) आज अपना 27वां बर्थडे मना रहीं हैं। उनके इस जन्मदिन के मौके पर सरप्राइज मिला है। बता दें कि प्रियंका के दोस्त और बिग बॉस फेम राजीव अदातिया ने उन्हें घर डेकोरेट करके सरप्राइज दिया। उन्होंने जब डेकोरेशन देखी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। राजीव ने पूरे हॉल को गुब्बारों से सजाया। वो प्रियंका की आंखें बंद करके घर के अंदर लाते हैं और उन्हें सरप्राइज देते हैं।

राजीव का प्रियंका के लिए बर्थडे सरप्राइज

आपको बता दें कि राजीव प्रियंका को गले लगाकर बर्थडे विश करते हैं। राजीव कहते हैं, “आई लव यू, खुश रहो, हैप्पी बर्थडे।” प्रियंका उनसे पूछती हैं “मुझे पता ही नहीं चला, तुमने ये कब किया।” इसके साथ ही प्रियंका कहती हैं “तू है तो मैं दुखी हो ही नहीं सकती।”

राजीव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे प्री. प्रियंका आपका बर्थडे शानदार हो। भगवान आपको बहुत सारी खुशियां दें। आप बेहद अच्छी हैं। हैप्पी बर्थडे।”

अंकित गुप्ता के साथ प्रियंका का बर्थडे सेलिब्रेशन

प्रियंका को अपने दोस्तों की तरफ से बर्थडे पर सरप्राइज मिला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका के सबसे खास दोस्त अंकित गुप्ता को इस सरप्राइज का हिस्सा बनते देखा जा रहा है। वीडियो में उन्हें प्रियंका केक काटने के बाद सबसे पहले अंकित के पास लेकर जाती हैं।

इसमें प्रियंका ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। इसमें अंकित गुप्ता भी साथ खड़े नजर आ रहे हैं। प्रियंका अंकित को केक खिलाती हैं। प्रियंका और राजीव साथ में डांस भी करते हैं। उनका बर्थडे सेलिब्रेशन काफी मजेदार होता है। उनकी इस पार्टी में अर्चना गौतम, अभिराज चावला, रश्मीत कौर जैसे स्टार्स भी शामिल हुए।

टाइम्स स्क्वायर पर प्रियंका को मिला खास सरप्राइज

सिर्फ मिडनाइट पार्टी ही नहीं प्रियंका के लिए ये दिन और भी खास बन गया जब वो टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुईं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इसके कई सारे वीडियोज शेयर किए हैं।

https://twitter.com/StfuXRitik/status/1690220539179081728?s=20

 

 

Read Also: शाहरुख खान की लाडली ने एक गरीब महिला की ऐसे मदद, सुहाना खान के इस वीडियो को देख फैंस कर रहे तारीफें (indianews.in)

Tags:

priyanka chahar choudharyPriyanka Choudhary

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT