संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Model Roma Michael Walk in Bikini: पाकिस्तानी मॉडल रोमा माइकल (Roma Michael) ने अपने बिकिनी वॉक से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। दरअसल, रोमा ने मिस वर्ल्ड ग्रैंड शो में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बिकिनी पहनकर रैंप वॉक किया। दुनियाभर की मॉडल्स बिकिनी में वॉक करती रहीं हैं, लेकिन रोमा के वीडियो ने कई लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि पाकिस्तानी मॉडल्स आमतौर पर बिकिनी या बहुत छोटे कपड़े नहीं पहनती हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में महिलाओं के लिए ऐसे कपड़े भी आम नहीं हैं, इसलिए जहां कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पसंद किया, वहीं उन्हें काफी असहज कमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोमा माइकल बिकिनी पहनकर मिस वर्ल्ड ग्रैंड के रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो पूरे आत्मविश्वास के साथ वॉक करती नजर आ रहीं हैं। उनकी वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें चौंकाने वाले रिएक्शन मिल रहें हैं। जहां कुछ लोगों ने रोमा की तारीफ की है, वहीं कई सोशल यूजर्स ने उनके इस कदम को पाकिस्तान और इस्लामिक संस्कृति के खिलाफ बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रोमा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना बिकिनी रैंप वॉक वीडियो शेयर किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही रोमा ने इंस्टाग्राम से अपना वीडियो डिलीट कर दिया। सोशल यूजर्स ने उन्हें गालियां दीं और कहा कि वो पाकिस्तान का नाम खराब करने वाली लड़की है। यूजर्स ने उन्हें देश को बदनाम न करने की चेतावनी दी।
Islamic Republic of Pakistan's Model participated at Miss World Grand Show without hijab, video has gone viral pic.twitter.com/D7UcTs8KMe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 23, 2024
एक यूजर ने रोमा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने इंस्टाग्राम से यह वीडियो डिलीट कर दिया है क्योंकि पाकिस्तानी लोगों ने उन्हें धमकाना और गाली देना शुरू कर दिया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि रोमा माइकल ईसाई हैं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के बाद पाकिस्तान में उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि अल्पसंख्यक पहले से ही डरे हुए हैं।
पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल समा टीवी के मुताबिक, लाहौर में जन्मी रोमा एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस हैं। रोमा की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग है। उन्होंने साउथ एशिया यूनिवर्सिटी से बी.टेक की डिग्री ली और उसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। रोमा ने ‘तू जिंदगी है’ और ‘प्यारी निम्मो’ समेत कई ड्रामा सीरियल में काम किया है। उन्होंने ‘कहे दिल जिधर’ और ‘दिल्ली गेट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। रोमा ने साल 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मिस चार्म प्रतियोगिता जैसे वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। वह कान्स फैशन वीक और दुबई फैशन वीक में भी रैंप पर चल चुकी हैं। रोमा ने कई प्रसिद्ध पाकिस्तानी फैशन ब्रांडों के लिए मॉडलिंग की है और कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.