संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Pankaj Udhas Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का सोमवार, 26 फरवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। करीब शाम 4 बजकर 15 मिनट पर पंकज उधास के निधन की खबर सामने आई, जिसके बाद से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह, सीएम योगी समेत फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
यह भी पढ़े: Bade Miyan Chote Miyan के प्रमोशन के दौरान पथराव, लखनऊ पहुंचे Akshay-Tiger के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “पंकज उधास के जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।”
We mourn the loss of Pankaj Udhas Ji, whose singing conveyed a range of emotions and whose Ghazals spoke directly to the soul. He was a beacon of Indian music, whose melodies transcended generations. I recall my various interactions with him over the years.
His departure leaves… pic.twitter.com/5xL6Y3Sv75
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लिखा, “पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ। आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे। मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। ॐ शांति शांति।”
पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ। आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है। वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव…
— Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2024
यह भी पढ़े: Pankaj Udhas Die: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी पंकज उधास के निधन शोक व्यक्ति करते हुए लिखा, “प्रख्यात गायक, ‘पद्म श्री’ पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
प्रख्यात गायक, 'पद्म श्री' पंकज उधास जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 26, 2024
यह भी पढ़े: इस एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे Suhana Khan संग Shah Rukh Khan, सुजॉय घोष की मूवी पर आया ये बड़ा अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, पारिवारिक सूत्र ने बताया की सोमवार सुबह करीब 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायक का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.