ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Pankhuri Awasthy ने अपने बेबी की क्यूट फोटो की शेयर, कहा- ‘वो भी जानता है कि फेस नहीं दिखाना’

Pankhuri Awasthy ने अपने बेबी की क्यूट फोटो की शेयर, कहा- ‘वो भी जानता है कि फेस नहीं दिखाना’

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 29, 2023, 7:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Pankhuri Awasthy ने अपने बेबी की क्यूट फोटो की शेयर, कहा- ‘वो भी जानता है कि फेस नहीं दिखाना’

Pankhuri Awasthy Baby Photo Share

India News (इंडिया न्यूज़), Pankhuri Awasthy Baby Photo Share: टीवी कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) ने 25 जुलाई 2023 को अपने जुड़वा बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) का स्वागत किया था। तब से दोनों अपनी पैरेंट्हुड लाइफ को खुलकर एंजॉय कर रहें हैं। बता दें कि अब तक इस कपल ने अपने बच्चों के चेहरे को रिवील नहीं किया हैं। अब पंखुड़ी ने लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज को देखकर लगता है कि उनके बच्चों को भी इस बारे में पता है कि अभी अपना फेस नहीं दिखाना है।

पंखुड़ी अवस्थी ने बेटे रादित्य की फोटोज की शेयर

आपको बता दें कि 28 सितंबर को पंखुड़ी अवस्थी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा पर बेटे रादित्य को गोद में लिए हुए अपनी एक फोटो शेयर की। मां-बेटे की जोड़ी न्यू डैडी गौतम रोडे के साथ वीडियो कॉल पर थी। पंखुड़ी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में रादित्य को अपने बाएं हाथ से अपना चेहरा छिपाते हुए देखा गया। ऐसा रादित्य ने तब किया, जब पुंखड़ी उसकी फोटो क्लिक कर रही थीं। पंखुड़ी ने इस पर कहा कि उनके बच्चे को भी पता है कि अभी अपना चेहरा किसी को दिखाना नहीं है।

पंखुड़ी ने लिखा, “वो ड्रिल जानता है, इसलिए सोचा कि चलो मां को फूल या दिल लगाने (चेहरे पर हार्ट इमोजी) के दर्द से बचाया जाए। इसके अलावा, वो डैडी गौतम रोडे से बात नहीं कर रहा है।”

पंखुड़ी को ‘डॉटर्स डे’ पर बेटी राध्या से मिला था ये खास तोहफा

हाल ही में 25 सितंबर को पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अपनी बच्ची राध्या के साथ पहले ‘डॉटर्स डे’ की कुछ झलकियां भी शेयर की थीं। फोटो में पंखुड़ी ने अपनी बच्ची से मिले खास तोहफे की झलक दिखाई थी।

इस वीडियो में न्यू मॉम ने अपनी चिन पर एक लव बाइट दिखाते हुए खुलासा किया था कि ये उन्हें डॉटर्स डे पर राध्या से मिला था। वीडियो को शेयर करने के साथ अभिनेत्री ने लिखा था, “राध्या की ओर से मुझे डॉटर्स डे पर मिला लव बाइट का उपहार।”

 

Read Also: Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने राघव की शादी के आउटफिट में किया था सोने का काम, शेयर की ये जानकारी (indianews.in)

Tags:

Gautam RodePankhuri AwasthyPankhuri Awasthy Instagram

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT