Hindi News / Entertainment / Parineeti Chopra Shared A Thank You Note After Her Engagement With Raghav Chadha

राघव चड्ढा संग सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया थैंक्स नोट, कहा- ‘पॉजिटिविटी से बेहद खुश हूं’

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Thanks Post, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का रिश्ता आखिरकार ऑफिशियल हो गया है। बता दें कि राघव और परिणीति ने 13 मई को दिल्ली में सगाई रचाई है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Thanks Post, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का रिश्ता आखिरकार ऑफिशियल हो गया है। बता दें कि राघव और परिणीति ने 13 मई को दिल्ली में सगाई रचाई है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे और नेता भी शामिल हुए थे। अब राघव और परिणीति को फैंस जमकर बधाइयां दे रहें हैं। अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें परिणीति फैंस और मीडिया को धन्यवाद दे रहीं हैं।

परिणीति चोपड़ा ने सभी के लिए लिखा खास पोस्ट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस पोस्ट में सभी का धन्यवाद दिया है। परिणीति ने शेयर किए इस नोट में लिखा, “राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हूं, खासकर हमारी सगाई पर। हम दोनों लोग अलग-अलग दुनिया से आते हैं और हमें ये जानकर हैरानी होती है कि हमारे मिलने से हमारी दुनिया भी जुड़ी हैं। हमनें एक बड़ा परिवार हासिल किया है, जितना हमने कभी सोचा भी नहीं था, उससे भी बड़ा परिवार। हमनें जो कुछ भी देखा और पढ़ा है, उससे हमें बहुत खुशी हुई है और इतना सब कुछ करने के लिए हम आप सभी का पर्याप्त शुक्रियादा नहीं कर सके। इस नए सफर में आप सभी हमारे साथ रहना। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए स्पेशल शॉउट आउट। लव परिणीति और राघव।”

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Parineeti Chopra Thanks Post

फैंस ने दिए रिएक्शन

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं और अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप दुनिया का सारा प्यार और खुशियां डिसर्व करती हैं परिणीति।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई राघव और परिणीति।”

इसी साल अक्टूबर में कर सकते है शादी

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे। इनके अलावा मनीष मल्होत्रा और प्रियंका चोपड़ा ने भी सगाई में शिरकत की थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सगाई के बाद राघव और परिणीति इसी साल अक्टूबर के आखिर में शादी रचाएंगे। हालांकि, अभी तक शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue