India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Thanks Post, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का रिश्ता आखिरकार ऑफिशियल हो गया है। बता दें कि राघव और परिणीति ने 13 मई को दिल्ली में सगाई रचाई है। इस इंगेजमेंट सेरेमनी में बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे और नेता भी शामिल हुए थे। अब राघव और परिणीति को फैंस जमकर बधाइयां दे रहें हैं। अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें परिणीति फैंस और मीडिया को धन्यवाद दे रहीं हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस पोस्ट में सभी का धन्यवाद दिया है। परिणीति ने शेयर किए इस नोट में लिखा, “राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बेहद खुश हूं, खासकर हमारी सगाई पर। हम दोनों लोग अलग-अलग दुनिया से आते हैं और हमें ये जानकर हैरानी होती है कि हमारे मिलने से हमारी दुनिया भी जुड़ी हैं। हमनें एक बड़ा परिवार हासिल किया है, जितना हमने कभी सोचा भी नहीं था, उससे भी बड़ा परिवार। हमनें जो कुछ भी देखा और पढ़ा है, उससे हमें बहुत खुशी हुई है और इतना सब कुछ करने के लिए हम आप सभी का पर्याप्त शुक्रियादा नहीं कर सके। इस नए सफर में आप सभी हमारे साथ रहना। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए स्पेशल शॉउट आउट। लव परिणीति और राघव।”
Parineeti Chopra Thanks Post
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 15, 2023
इस पोस्ट को शेयर करने के बाद परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं और अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप दुनिया का सारा प्यार और खुशियां डिसर्व करती हैं परिणीति।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई राघव और परिणीति।”
बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल हुए थे। इनके अलावा मनीष मल्होत्रा और प्रियंका चोपड़ा ने भी सगाई में शिरकत की थी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सगाई के बाद राघव और परिणीति इसी साल अक्टूबर के आखिर में शादी रचाएंगे। हालांकि, अभी तक शादी की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।