India News (इंडिया न्यूज़), Sana Javed Viral Video: 20 जनवरी 2024 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाक एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से निकाह करके हर किसी को हैरान कर दिया था। शोएब की दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के साथ अलग होने की खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन दोनों ने अपने तलाक पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। बता दें कि सानिया मिर्जा से अलग होने की अनाउंसमेंट किए बिना शोएब के तीसरे निकाह की खबर से लोग शॉक रह गए थे। सोशल मीडिया पर सना और शोएब को बुरी तरह ट्रोल किया गया था। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सना को सानिया मिर्जा के नाम से चिढ़ाया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सानिया मिर्जा के नाम पर सना जावेद को किया टीज

यह भी पढ़े: Elvish Yadav ने दिखाया अपना असली रंग, पत्रकारों और महिलाओं के खिलाफ किया अपशब्दों का इस्तेमाल

आपको बता दें कि एक्ट्रेस और शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच के लिए स्टेडियम में पहुंची, जहां उन्हें टेनिस स्टार और शोएब मलिक की दूसरी एक्स वाइफ सानिया मिर्जा के नाम से चिढ़ाते देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सना का रिएक्शन देखने लायक है।

सना जावेद ने ऐसे दिया रिएक्शन

यह भी पढ़े: Sher Khan: Salman Khan की शेर खान साल 2025 में मचाएगी धमाल, सोहेल खान की फिल्म पर आया ये बड़ा अपडेट

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सना जावेद पीएसएल मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं और कहीं जा रहीं हैं। सना को देखते ही दर्शक दीर्घा पर बैठे एक शख्स ने चिढ़ाते हुए सानिया मिर्जा का नाम पुकारने लगा। यह सुन सना ने गुस्से में चिढ़ाने वाले शख्स को घूर कर देखा और वहां से चुपचाप चली गईं। इस दौरान सना जावेद ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम जींस में दिखाई दे रहीं हैं। एक्ट्रेस ने साइड बैग लिया और अपने लुक को सिंपल रखा। सना का ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा के बाद अब Deepika Padukone की प्रेग्नेंसी की खबर आई सामने! शादी के 5 साल बाद बनेंगी मां? 

सानिया ने शोएब से लिया था खुला

शोएब मलिक ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां कीं। साल 2007 में आयशा सिद्दीकी से अलग होने के बाद शोएब ने 2010 में सानिया से निकाह किया था, जिनसे उन्हें एक बेटा भी है। हालांकि, कुछ समय से दोनों अलग होने की चर्चा हो रही थी। सना से निकाह का एलान करने के बाद सानिया के पिता ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी ने क्रिकेटर से खुला (पत्नी को पति से अलग होने का अधिकार) लिया है।

यह भी पढ़े: दिवंगत पत्नी Sridevi के लिए हैदराबाद में घर खरीदना चाहते हैं Boney Kapoor, बताई इसकी ये वजह