India News (इंडिया न्यूज़), Pippa, दिल्ली: ईशान खट्टर अपनी आने वाली युद्ध महाकाव्य पिप्पा की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसमें मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी राजदान भी नजर आने वाले हैं। वहीं बता दें कि कल रात, निर्माताओं ने फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की जिसमें ईशान की भाभी मीरा राजपूत, उनके माता-पिता नीलिमा अज़ीम, राजेश खट्टर और भी कई लोग शामिल हुए। स्क्रीनिंग के बाद, मीरा राजपूत ने पिप्पा को लेकर आपना रिएक्शन सामने रखा।
मीरा राजपूत ने पिप्पा को लेकर किया रिएक्ट
कुछ समय पहले मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पिप्पा की स्क्रीनिंग से एक तस्वीर साझा की। जिसके अदंर ईशान खट्टर, मृणाल, सोनी राजदान, ए.आर. रहमान और थिएटर में दर्शकों के सामने खड़े नजर आ रहे है। वहीं इसमें मीरा ने पिप्पा की पर रिएक्ट करते हुए इसे ‘शानदार फिल्म’ बताया और कहा कि उन्हें ईशान पर बेहद गर्व है।
वहीं मीरा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रणाम लो टीम पिप्पा! धड़कते दिल, धैर्य, विचारोत्तेजक भावना और ईमानदारी से भरपूर शानदार फिल्म। आप पर बहुत गर्व है @ईशानखट्टर! लक्ष्य नष्ट हो गया!” मीरा राजपूत ने आगे फिल्म के गाने की तारीफ में लिखा, “गाना जो रोमांचित और मार डालता है!” ए.आर. रहमान ने फिल्म में रूह कंपा देने वाला संगीत तैयार किया है जो देशभक्ति और बलिदान की इस कहानी को एक वायुमंडलीय पृष्ठभूमि प्रदान करता है।
पिप्पा स्क्रीनिंग में सितारों का रहा ये लुक
पिप्पा की स्क्रीनिंग के लिए मीरा राजपूत पेस्टल पिंक पलाज़ो सेट में नजर आईं। स्क्रीनिंग से पहले, वह ईशान खट्टर के साथ पैपराजी की तस्वीरों के लिए पोज देती दिखी। इस बीच, पिप्पा स्क्रीनिंग में सोनी राजदान के पति महेश भट्ट और उनकी बड़ी बेटी शाहीन भट्ट भी मौजूद रहीं। आदित्य रॉय कपूर, विद्या बालन और कई अन्य लोगों ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की।
जानें क्या है पिप्पा?
पिप्पा इतिहास के एक ऐतिहासिक क्षण की रोमांचक कहानी है – 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई; यह बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। यह आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित है। ईशान जो 45 कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के वास्तविक जीवन के युद्ध नायक कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाते हैं। आखिर में बता दें कि पिप्पा इस दिवाली 10 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
ये भी पढे़:
- Deepika Padukone Controversy: दीपिका के पास्ट पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस, भड़के यूजर्स
- Odisha Train Derailed: ओडिशा में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, हादसे की वजह आई सामने
- CORONA: रामनगर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार, 6 पॉजिटिव मरीज मिलने…