Hindi News / Entertainment / Pm Modi Garba Song Pm Modi Wrote Garba Song This Singer Gave His Song Watch Video

PM Modi Garba song: पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत, इस सिंगर ने दी अपनी आवाज़; देखें वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Garba song , दिल्ली: संगीत की दुनिया में मिलियन बेबी के नाम से जानी मानी गायिका ध्वनि भानुशाली इन दिनों नवरात्रि के पावन त्योहार का माहौल बना रही हैं। ध्वनि ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी एक कविता को शब्दों में पिरोकर एक गाना गाया है। साथ ही […]

BY: Babli • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Garba song , दिल्ली: संगीत की दुनिया में मिलियन बेबी के नाम से जानी मानी गायिका ध्वनि भानुशाली इन दिनों नवरात्रि के पावन त्योहार का माहौल बना रही हैं। ध्वनि ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी एक कविता को शब्दों में पिरोकर एक गाना गाया है। साथ ही जेजस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर इस गरबा ट्रैक को ‘गरबो’ रिलीज कर यूट्यूब पर छा गई हैं। ध्वनि इस प्रोजेक्ट से जुड़कर बेहद खुश हैं, और दुनिया के सामने इसे पेश करने का सौभाग्य मिलने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

नवरात्रि की खुशी

प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया ये प्यारा गाना नवरात्रि के त्योहार के बारे में बता रहा है, जो अलग अलग शहरों के लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है साथ ही, गरबो नवरात्रि की खुशी और भावना को सामने लेकर आता है। इस गाने को तनिष्क बागची ने अपने संगीत से सजाया है और ध्वनि भानुशाली ने इसे गाया है। जैकी भगवानी ने गरबो गीत को रिलीज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है।

कैंसर ने ले ली ‘बैटमैन फॉरएवर’ एक्टर की जान, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, ये थी आखिरी फिल्म

Navratri Song

संगीत के बारें में

इस गाने को लेकर जैकी ने कहा कि गरबों में हमारी सांस्कृतिक विरासत और नवरात्रि की भावनाओं को देखा जा सकता है। इस गाने में आपको हमारे संगीत की ताकत का भी पता चलता है। जैकी ने विश्वास व्यक्त किया है कि गरबी आने वाले कई सालो तक नवरात्रि समारोह में खूब बजेगा और लोग इसकी ताल के साथ चिरकेंगे। साथ ही बता दें की नदीम शाह ने गरबो के म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी गीत को इस तरह संगीतबद्ध करके उसका वीडियो रिलीज किया गया है।

 

ये भी पढ़े- 
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue