संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Garba song , दिल्ली: संगीत की दुनिया में मिलियन बेबी के नाम से जानी मानी गायिका ध्वनि भानुशाली इन दिनों नवरात्रि के पावन त्योहार का माहौल बना रही हैं। ध्वनि ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी एक कविता को शब्दों में पिरोकर एक गाना गाया है। साथ ही जेजस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर इस गरबा ट्रैक को ‘गरबो’ रिलीज कर यूट्यूब पर छा गई हैं। ध्वनि इस प्रोजेक्ट से जुड़कर बेहद खुश हैं, और दुनिया के सामने इसे पेश करने का सौभाग्य मिलने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया ये प्यारा गाना नवरात्रि के त्योहार के बारे में बता रहा है, जो अलग अलग शहरों के लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है साथ ही, गरबो नवरात्रि की खुशी और भावना को सामने लेकर आता है। इस गाने को तनिष्क बागची ने अपने संगीत से सजाया है और ध्वनि भानुशाली ने इसे गाया है। जैकी भगवानी ने गरबो गीत को रिलीज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है।
Thank you @dhvanivinod, Tanishk Bagchi and the team of @Jjust_Music for this lovely rendition of a Garba I had penned years ago! It does bring back many memories. I have not written for many years now but I did manage to write a new Garba over the last few days, which I will… https://t.co/WAALGzAfnc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 14, 2023
इस गाने को लेकर जैकी ने कहा कि गरबों में हमारी सांस्कृतिक विरासत और नवरात्रि की भावनाओं को देखा जा सकता है। इस गाने में आपको हमारे संगीत की ताकत का भी पता चलता है। जैकी ने विश्वास व्यक्त किया है कि गरबी आने वाले कई सालो तक नवरात्रि समारोह में खूब बजेगा और लोग इसकी ताल के साथ चिरकेंगे। साथ ही बता दें की नदीम शाह ने गरबो के म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है। यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी गीत को इस तरह संगीतबद्ध करके उसका वीडियो रिलीज किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.