India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Shared Ram Bhajan, दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वक्त हर कोई इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। इसी बीच पीएम मोदी की अपील के बाद भगवान राम से जुड़े भजनों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिन्हें जमकर सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है।
इन सबके बीच पीएम मोदी ने मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी के भजन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। इन भजनों को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे इसको जरूर सुनें। इसमें लभघवान राम के प्रति भक्तों की भावनाएं हैं।
अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि “अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है. राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए…”
बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने बिहार की रहने वाली स्वाति मिश्रा के भजन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने गाया था कि राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी। इस भजन को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा था कि राम लला के स्वागत में यह भजन भक्ति भाव से भरने के साथ ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…