ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Poonam Pandey ट्रोल्स पर गरजीं, बोलीं- ‘जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म…’

Poonam Pandey ट्रोल्स पर गरजीं, बोलीं- ‘जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म…’

BY: Prachi • LAST UPDATED : March 4, 2022, 2:18 pm IST
ADVERTISEMENT
Poonam Pandey ट्रोल्स पर गरजीं, बोलीं- ‘जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म…’

Poonam Pandey Slames Trolls

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Poonam Pandey: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) अक्सर अपनी हॉट फोटो और वीडियोज के चलते चर्चा में रहती है। बता दें कि पूनम पांडे इन दिनो कंगना रनौत के शो लॉक अप में सुर्खियां बटौर रही हैं। शो में वह अपने अलग-अलग रंगों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हाल ही में पति सैम बॉम्बे के राज खोलने के बाद वह ट्रोल्स पर गरजीं। पूनम पांडे ने ट्रोल्स को शेमलेस कहते हुए कहा कि जो लोग सुबह उन्हें ट्रोल करते हैं, वो लोग ही रात छिप-छिपकर उनके वीडियो देखकर मजे लेते हैं।

इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। दरअसल, अंजलि अरोड़ा और तहसीन पूनावाला से बात करते हुए पूनम पांडे ने बताया है कि उन्हें अपने काम की वजह से क्या-क्या फेस करना पड़ता है? पूनम ने इस बात का जिक्र किया है कि उनके काम को लेकर रिश्तेदार और सोशल मीडिया यूजर्स रोजाना ताना मारा करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने कपड़े उतारती हूं। अपनी बॉडी दिखाती हूं और आप मुझे बेशर्म कहेंगे तो मैं यह नहीं मानूंगी। मुझे लगता है कि जो लोग दूसरों को बुरा महसूस करवाते हैं वह खुद बेशर्म होते हैं।

तभी तहसीन पूनावाला कहते हैं कि लोग पूनम के वीडियोज देखते हैं और फिर उसे भला-बुरा कहते हैं। इस पर पूनम सहमति जताते हुए कहती हैं कि मैं आपसे सहमत हूं, 60 मिलियन इंप्रेशन, 200 मिलियन व्यूज प्रति माह ऐसे तो नहीं आते ना। ये छिपे हुए फॉलोअर्स कौन हैं? रात में यह लोग मेरे वीडियो देखते हैं और सुबह उठते ही मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। मैं जानना चाहती हूं कि बेशर्म कौन हैं, वे या मैं।

Read More: Aditya Narayan And Shweta Agarwal Welcome Baby Girl आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर अपनी और श्वेता की फोटो शेयर की

Read More: Fukrey 3 वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरु हुई

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Lock UppPoonam PandeyTrolls

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT