India News (इंडिया न्यूज़),Prakash Raj: साउथ और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों चर्चा में चल रहे है। जहां शनातन धर्म पर टिप्पणी करने के बाद धमकी मिल रही है। हलाकि ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज अपने बयान के चलते मुश्किलों में आए है। इससे पहले भी अपने बयानों के चलते प्रकाश राज कई बार मुश्किलों में फंस चुके हैं। जिसके बाद अभिनेता प्रकाश राज को जान से मारने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये धमकियां उनके द्वारा सनातन धर्म को लेकर किए गए टिप्पणियों के कारण मिली हैं। बता दें, प्रकार राज ने पिछले दिनों सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। धमकियां मिलने के बाद प्रकाश राज ने बेंगलुरु पुलिस के पास एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ शिकायत की है, जिसके तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
Prakash Raj
जानकारी के अनुसार बता दें कि,अभिनेता ने बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी और बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि, ‘प्रकाश राज ने दो दिन पहले अशोक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और अपनी जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़े