Hindi News / Entertainment / Prateik Babbar Son Of Famous Actor Raj Babbar And Smita Patil Is Going To Get Married For Second Time

पंजाबी फिल्मों के फेमस कलाकार का बेटा चढ़ा दूसरी बार घोड़ी, ड्रग्स में रहता था चूर पहली शादी में किया था ऐसा…?

Prateik Babbar: मशहूर अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी रचाने जा रहे हैं।

BY: Shivani • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Prateik Babbar:  मशहूर अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी रचाने जा रहे हैं। नवंबर 2023 में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई की थी, अब एक्टर तलाक के दो साल बाद इसी महीने वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी करने जा रहे हैं। यह शादी प्रतीक के बांद्रा स्‍थ‍ित घर पर ही होगी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। प्रतीक ने 2019 में सान्या सागर से शादी की थी और 2023 में उनका तलाक हुआ था। आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर को आखिरी बार फिल्म ‘ख्वाबों का झमेला’ में देखा गया था। ईद के मौके पर प्रतीक ‘सिकंदर’ फिल्‍म में भी नजर आएंगे। जबकि ईद के मौके पर वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे।

एमी जैक्सन को करते थे डेट

प्रतीक बब्बर की पर्सनल लाइफ उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रही है। साल 2011 में ‘एक दीवाना था’ की शूटिंग के दौरान वे ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन को डेट कर रहे थे, लेकिन एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। साल 2013 में वे तब चर्चा में आए जब पता चला कि वे ड्रग एडिक्शन के शिकार थे और रिहैब में समय बिता चुके थे।

Khakee The Bengal Chapter 2 इस भारतीय एक्स कैप्टन की एंट्री में लगा दिए चार चांद, खुशी से गदगद हुए फैंस, जानिए क्या है नाम?

prateik babbar ( प्रतीक बब्बर रिया प्रतीक बब्बर रिया बनर्जी के साथ करेंगे शादी)

Bihar Government: बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान, छुट्टी लेने से पहले करना होगा जरूरी काम वरना…

रिश्ते पर प्रतीक ने कही थी ये बात

पिछले साल प्रतीक बब्बर ने मीडिया से बातचीत में अपनी सगाई और प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘हम बहुत उत्साहित हैं, हमने सगाई कर ली है, हम जिस तरह के लोग हैं, हम कभी भी शादी कर सकते हैं। यह कल भी हो सकता है और पांच साल बाद भी। हम दोनों ही बहाव के साथ चलना पसंद करते हैं।’

प्रतीक बब्बर ही मेरा पहला प्यार

दूसरी ओर, उसी इंटरव्यू में प्रिया बनर्जी ने कहा कि प्रतीक बब्बर उनका पहला प्यार हैं। प्रिया ने कहा था, ‘वह मेरा पहला प्यार है। मुझे पहले कभी प्यार नहीं हुआ। मैं रिश्तों को लेकर कभी इतनी सकारात्मक नहीं रही। लेकिन जब मैं प्रतीक से मिली, तो सब कुछ बदल गया। पहले मैं शादी की जिम्मेदारियों और प्रतिबद्धता से बहुत डरती थी। लेकिन अब मैं उससे शादी करना चाहती हूं। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया।’

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका! अब तक 8 विधायकों ने दिया इस्तीफा

Tags:

Prateik Patil BabbarPriya Banerjee

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue