Hindi News / Entertainment / Pregnant Dipika Kakar Recently Gave Her Health Update Recently Suffering From Diabetes Diagnosis

प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, हाल ही में डायबिटिज डायग्नोज का हुई थी शिकार

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Health Update, मुंबई: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakar Ibrahim) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। दीपिका अपने पति संग सोशल मीडिया पर व्लॉग बनाती हैं और साथ ही अपनी लाइफ से जुड़े […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Kakar Health Update, मुंबई: ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम (Dipika Kakar Ibrahim) जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। दीपिका अपने पति संग सोशल मीडिया पर व्लॉग बनाती हैं और साथ ही अपनी लाइफ से जुड़े हर बातों को फैंस के साथ शेयर करती है। इसी बीच अपनी हेल्थ से संबंधित कई अपडेट फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। साथ ही दीपिका अपनी प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रहीं हैं। बता दें कि बीते दिनों प्रेग्नेंट दीपिका को जेस्टेशनल डायबिटिज डायग्नोज हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

दीपिका कक्कड़ ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट

आपको बता दें कि दीपिका ने व्लॉग में कहा, “मेरी डायबिटीज कंट्रोल में है। मैं अपनी प्रॉपर डायट भी फॉलो कर रही हूं। मेरी वॉक भी हो रही है। सबसे जरूरी चीज जो डॉक्टर ने बोली खाने के बाद की जो आपकी वॉक है, वो जरुर करनी है। भले ही घर के अंदर करो, लेकिन जरूर करो। डिनर के बाद 45 मिनट वॉक करने के लिए डॉक्टर ने कहा है, मैं वो भी करती हूं। अभी फिलहाल सब ठीक है। मैं एक बार लैब टेस्ट भी करवा लुंगी।”

बेटी के आशुओं से भी नहीं पिघला Aamir Khan का दिल! गर्लफ्रेंड गौरी की कमर में हाथ डाले नजर आए सुपरस्टार, वीडियो हो रहा वायरल

Dipika Kakar Health Update

दीपिका कक्कड़ के नए घर में चल रहा है काम

हाल ही में दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए अपने नए घर को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के अलावा सपनों का घर को लेकर कई बाते बताई थीं। बता दें कि दीपिका ने एक नया फ्लैट खरीदा है। अब वो अपने दोनों फ्लैट्स को ज्वॉइंट कराकर एक बड़ा घर बनवा रही हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर से जुड़ी अपडेट्स देती रहती हैं।

इस महीने में होगी दीपिका की डिलीवरी

इसके साथ ही बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबरें आई थीं कि दीपिका को बेबी हो गया है, जिसके बाद दीपिका और शोएब ने व्लॉग बनाकर इन खबरों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने बताया कि ये खबरें फेक हैं। जब भी ये खुशखबरी आएगी तो हम खुद आप लोगों को इसके बारे में इंफॉर्म करेंगे। दीपिका की ड्यू डेट जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में बताई गई है।

Tags:

Dipika KakarDipika Kakar and Shoaib IbrahimDipika Kakar blogsdipika kakar ibrahim
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue