India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta New Home: इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कर रहें हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से लेकर करण कुंद्रा (Karan Kundrra), अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और मनीषा रानी (Manisha Rani) ने हाल ही में मुंबई शहर में अपना आलीशान नया घर खरीदा है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का भी नाम शामिल हो गया है। प्रीति जिंटा ने भी मुंबई में अब नया घर खरीद लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहें हैं कि क्या प्रीति जिंटा मुंबई शिफ्ट हो जाएंगी?
प्रीति जिंटा ने खरीदा करोड़ों का नया घर
आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही बड़ें पर्दे से दूर हो चुकी हैं और विदेश में जा बसी है, लेकिन आज भी वो सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब प्रीति जिंटा से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि प्रीति ने मुंबई के पॉर्श इलाके बांद्रा में नई प्रॉपर्टी खरीदी है। जो 1474 वर्ग फुट में फैली है और इसकी कीमत 8.2 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस का नया घर नरगिस दत्त रोड पर स्थित इमारत की 11वीं मंजिल पर है, जिसमें वो शादी करने और कैलिफोर्निया चले जाने से पहले रहती थीं।
शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हुई प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी। शादी के बाद एक्ट्रेस अमेरिका के लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो चुकी है। साल 2021 में प्रीति और गुडइनफ ने सरोगेसी के जरिये अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया। हालांकि, अक्सर वो इंडिया आती-जाती रहती हैं।
Read Also:
- Bigg Boss 17: Ankita Lokhande के सपोर्ट में उतरी एकता कपूर, लिखा ये स्पेशल पोस्ट (indianews.in)
- Bigg Boss 17: एक महीने डेटिंग करने के बाद ही Ankita Lokhande का हो गया था ब्रेकअप, भाग गए थे Vicky (indianews.in)
- Shah Rukh-Gauri Wedding Anniversary: शाहरुख को गौरी से 3 सेकेंड में हो गया था प्यार, जानें दिलचस्प किस्सा (indianews.in)