संबंधित खबरें
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरजान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
India News (इंडिया न्यूज़), Preity Zinta, दिल्ली: प्रीति जिंटा बॉलीवुड की सबसे पसंदिदा एक्ट्रेस में से एक हैं। कई जानी मानी फिल्मों में उनके चुलबुले स्वभाव और एक्टींग ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया हैं। अभिनेत्री ने जीन गुडइनफ से शादी कर फिल्मी दुनिया से दूर रहने का फैसला लिया हैं। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी किमत लगभग 17.01 करोड़ हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा ने मुंबई के बांद्रा में करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी किमत लगभग 17.01 करोड़ हैं। बता दें की एक्ट्रेस का नया अपार्टमेंट पाली हिल के पॉश इलाके में स्थित है और दो रिजर्व पार्किंग स्थलों के साथ आता है। इस अपार्टमेंट का कुल एरिया 1,474 वर्ग फुट है। प्रीति ने यह अपार्टमेंट कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड से खरीदा है।
बॉलीवुड स्टार ने 2016 में लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ से शादी कर ली। जीन अमेरिका स्थित एक पनबिजली कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। शादी के बाद इस जोड़े को जुड़वां बच्चों, जय और जिया का आशिर्वाद मिला। जिनका उन्होंने 2021 में सरोगेसी के माध्यम से स्वागत किया।
View this post on Instagram
1990 और 2000 के दशक में काफी एक्टीव रहीं, प्रीति जिंटा ने 1998 में मणिरत्नम की फिल्म दिल से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉबी देओल के साथ सोल्जर में अभिनय किया, दोनों फिल्मों की सफलता ने उन्हें स्टार बना दिया।2011 में, उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, PZNZ मीडिया लॉन्च की। अभिनेत्री को आखिरी बार 2018 में भाईजी सुपरहिट में सनी देओल के साथ देखा गया था।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.