Hindi News / Entertainment / Priyanka And Nick Celebrated Their Daughters 1st Bday

प्रियंका और निक ने मनाया अपनी बेटी का 1st B'day सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर प्रियंका ने क्यों शेयर नहीं की फोटो

(इंडिया न्यूज़,Priyanka and Nick celebrated their daughter’s 1st B’day): ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती मैरी 15 जनवरी को 1 साल की हो गयी। इस बीच मालती के आने की खुशी में निक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन […]

BY: Divyanshi Bhadauria • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़,Priyanka and Nick celebrated their daughter’s 1st B’day): ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती मैरी 15 जनवरी को 1 साल की हो गयी। इस बीच मालती के आने की खुशी में निक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बता रहे हैं। वहीं प्रियंका अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। लेकिन इस बीच प्रियंका ने 15 जनवरी को उन्होंने कोई फोटो अपलोड नहीं की।

ऐसे में प्रियंका के फैंस के मन में कई सारे सवाल है कि आखिर उन्होंने सेलिब्रेशन की कोई फोटो तक शेयर नहीं की। आपको बता दें, प्रियंका ने निक जोनास के साथ साल 2018 में जोधपुर में शादी की थी। काफी समय बाद प्रियंका ने जानकारी दी कि सरोगेसी के जरिए उनके घर में बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास है। हालांकि मालती का जन्म 15 जनवरी को हुआ था। लेकिन वह लंबे समय तक आईसीयू में रही।

‘अपनी अय्याशी के चक्कर में…’, 4 शादियां करने वाले मुसलमानों पर फूटा इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का गुस्सा, इस्लाम को लेकर कह दी ऐसी बात

Priyanka and Nick celebrated their daughter’s 1st B’day.

Watch Video: https://www.instagram.com/reel/CnXbdEKDaOB/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

प्रियंका के साथ पिता निक भी अपनी बेटी के अपनी जिंदगी में आने से बेहद खुश हैं। हाल ही में वह केली क्लार्कसन के शो में पहुंचे। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बेटी के बारे में बात की। जब उनसे उनके नए साल के संकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें एक पिता के रूप में जिम्मेदारी लेना भी शामिल है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि मालती हाल ही में एक साल की हुई है। निक ने बताया, ‘वो 1 साल की हो गई है। हमने एक साल मनाया। शुरूआती दिनों में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, इसलिए हमने अलग तरीके से जश्न मनाया। वह सुंदर है, वह अद्भुत है…और वह सबसे अच्छी है।

Tags:

Bollywood NewsHollywood Newsindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsmalti marie chopra jonasNick JonasNick Jonas and Priyanka ChopraPriyanka Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue