संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra Nick Jonas wished Anil Sharma: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ये फिल्म अब तक 400 करोड़ क्लब के पार पंहुच चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी नजर आ रहीं हैं। इस फिल्म की लोग काफी तारीफें कर रहें हैं। इस फिल्म की आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स भी ‘गदर 2’ की तारीफ करते नजर आए। बता दें कि हेमा मालिनी से लेकर कार्तिक आर्यन तक ने फिल्म को खूब सराहा। अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने भी ‘गदर 2’ की सक्सेस के लिए बधाई दी है। इस बात की जानकारी डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने सोशल मीडिया पर दी है।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा को फिल्म की कामयाबी के लिए बधाई दी है। इस कपल ने लेटर लिखकर उन्हें विश किया है और साथ ही फूलों का खूबसूरत गुलदस्ता भी भेजा है। ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के भेजे गए गुलदस्ते और लेटर की फोटो शेयर की है।
इस लेटर में कपल ने लिखा, “डियर अनिल सर, ‘गदर 2’ की सुपर सक्सेस पर बधाई! फ्यूचर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! बहुत सारा प्यार, प्रियंका और निक।” इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा, “आपकी बधाईयों के लिए थैंक्यू प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस। ये सच में मेरे दिल को छू गया। #गदर2”
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ से ही बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा ने लीड रोल निभाया था।
Thx @priyankachopra and @nickjonas for your warm wishes … it really touched my heart #Gadar2 🙏❤️ pic.twitter.com/juPlHjc5TR
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 21, 2023
‘गदर 2’ के कलेक्शन के बारे में बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 12वें दिन करीब 11 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.