ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Priyanka Chopra and Nick Jonas Third Anniversary परफेक्ट कपल की बेस्ट मिसाल हैं प्रियंका-निक

Priyanka Chopra and Nick Jonas Third Anniversary परफेक्ट कपल की बेस्ट मिसाल हैं प्रियंका-निक

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 1, 2021, 3:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Priyanka Chopra and Nick Jonas Third Anniversary परफेक्ट कपल की बेस्ट मिसाल हैं प्रियंका-निक

Priyanka Chopra and Nick Jonas

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Priyanka Chopra and Nick Jonas Third Anniversary: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी की तीसरी सालगिरह है। कपल ने 1-2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मैद भवन में शादी की थी। दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। ये शादी उस साल टॉक आफ द टाउन थी। इसकी वजह ये थी प्रियंका ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर को अपना जीवन साथी चुना था।

शादी के बाद कपल ने दिल्ली और मुंबई में अपने दोस्तों और परिवारवालों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया था। उस दौरान दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आपको बता दें कि शादी के बाद से प्रियंका ज्यादा विदेश अपने ससुराल में ही रहती है। लॉस एंजेलिस में उनका आलीशान बंगला है। ये आलीशान बंगला अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है।

(Priyanka Chopra and Nick Jonas Third Anniversary) प्रियंका चोपड़ा को निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था

बता दें कि 2015 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की पहली मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के बीच नजदीकियां मेट गाला में बढ़ीं। यहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रियंका चोपड़ा को निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था। करीब 3 साल के अफेयर के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी कर ली। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।

सात फेरे लेते वक्त प्रियंका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था। दोनों ही लुक में वे बेहद खूबसूरत नजर आई थी। शायद कम ही लोग जानते है कि ये बंगला निक ने पत्नी प्रियंका को तोहफे में दिया था। इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रुपए है। ये बंगला करीब 20,000 वर्ग फीट में फैला है। इस बंगले में 7 कमरे, 11 बाथरूम, मूवी थिएटर, बार, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल है।

Read More: Udit Narayan Birthday स्ट्रगल के दिनों में होटल में गाते थे गाना

Read More: ‘Attack’ के लिए जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस रोमांटिक डांस नंबर शूट करेंगे

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

Nick JonasPriyanka Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT