Live
Search
Home > मनोरंजन > समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा… नए दमदार अवतार में उड़ाए सबके होश ‘The Bluff’ के धांसू ट्रेलर में मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा… नए दमदार अवतार में उड़ाए सबके होश ‘The Bluff’ के धांसू ट्रेलर में मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Priyanka Chopra In The Bluff Trailer: फिल्म 'द ब्लफ' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज और भी ज्याजा तेज हो गया है. हर जगह सिर्फ 'द ब्लफ' में प्रियंका चोपड़ा का दमदार अवातर की चर्चा है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 16, 2026 13:48:30 IST

1x1 test
OOP Test

Priyanka Chopra In The Bluff Trailer: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज और भी ज्यादा बढ़ गया हैं, फिल्म ‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के दमदार अंदाज ने हर  किसी को हैरान कर दिया है. 

फिल्म ‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक दमदार अवातार

फिल्म ‘द ब्लफ’ में प्रियंका चोपड़ा एक दमदार समुद्री लुटेरे (पाइरेट) की भूमिका निभा रही है, उनका यह किरदार न तो ग्लैमरस है और न ही सजावटी, बल्कि इस बार उनका किरदार दमदार, सच्चा और और संघर्षों से भरा है। फिल्म ‘द ब्लफ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की बस एक झलक देखते ही पता चल रहै है कि लोगों को इस बार कुछ खास और बहुत प्रभावशाली देखने को मिलने वाला है। प्रियंका चोपड़ा की खासियत हैं, कि वो हर किरदार में अपना आप को ढाल लेती हैं, यही कला उन्हें बेहतरीन कलाकार बनाती है. लेकिन फिल्म The Bluff में प्रियंका चोपड़ा का किरदार अब तक के सबसी किरादारों से अलग माना जा रहा है, जिसमें वो महिलाओं की कोई खूबसूरती नहीं दिखाने की कोशिश कर रही हैं, बल्कि एक ऐसी महिला की ताकत दिखा रही है, जिसने सालों से समुद्र में रहकर जिंदगी की असली लड़ाइयां लड़ी हैं। फिल्म फिल्म The Bluff के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के उलझे बाल, घिसे हुए कपड़े, बिना मेकअप का चेहरा… यह सब कुछ इतना रियल लग रहा है कि खूद बा खूद किरदार में जान भर गई है. फिल्म ‘द ब्लफ’ की सबसे खास बात यह भी है कि, प्रियंका कोई साइड रोल नहीं निभा रहीं, बल्कि पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी की केंद्र महिला पाइरेट लीडर है.

‘द ब्लफ’ में प्रियंका निभा रही है एक पाइरेट लीडर की भूमिका

‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म में प्रियंका एक पाइरेट लीडर की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन यह कोई रोमांटिक या स्टाइलिश पाइरेट कहानी नहीं है, बल्कि यह सर्वाइवल, ताकत और लीडरशिप की कहानी है. वहीं प्रियंका का किरदार बेहद मजबूत है और हालात से समझौता नहीं करता। इस रोल के लिए प्रियंका ने शारीरि को जबरदस्त ट्रेनिंग दी है, क्योंकि एक पाइरेट का किरदार निभाने के लिए ताकत, संतुलन और सहनशक्ति बहुत जरूरी होती है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार के लिए अपने अपने चलने के अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव पर खास भी मेहनत की, ताकि यह किरदार ऐसा लगे की उनका यह किरदार सच में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा जहाज और समुद्र पर बिता चुका है.

निक जोनस ने की पत्नी प्रियंका चोपड़ा के किरदार की तारीफ

‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के किरदार को देखर पति निक जोनस ने भी काफी तारिफ की है. निक ने कहा है कि उन्होंने प्रियंका को इस रोल के लिए तैयारी करते हुए देखा है और वह अच्छी तरह जानते हैं कि इसके लिए उन्होंने कितना पसीना बहारा है और समय दिया है । कई इंटरव्यू में निक प्रियंका की मेहनत, फोकस और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन फिल्म The Bluff में उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन उन्हें वाकई हैरान कर गया है, इसलिए एक्टर ने अपनी पत्नी की खूब तारिफ की है.
 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा… नए दमदार अवतार में उड़ाए सबके होश ‘The Bluff’ के धांसू ट्रेलर में मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

समुद्री डाकू बनीं प्रियंका चोपड़ा… नए दमदार अवतार में उड़ाए सबके होश ‘The Bluff’ के धांसू ट्रेलर में मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Priyanka Chopra In The Bluff Trailer: फिल्म 'द ब्लफ' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज और भी ज्याजा तेज हो गया है. हर जगह सिर्फ 'द ब्लफ' में प्रियंका चोपड़ा का दमदार अवातर की चर्चा है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 16, 2026 13:48:30 IST

Priyanka Chopra In The Bluff Trailer: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ब्लफ’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर बज और भी ज्यादा बढ़ गया हैं, फिल्म ‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के दमदार अंदाज ने हर  किसी को हैरान कर दिया है. 

फिल्म ‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा एक दमदार अवातार

फिल्म ‘द ब्लफ’ में प्रियंका चोपड़ा एक दमदार समुद्री लुटेरे (पाइरेट) की भूमिका निभा रही है, उनका यह किरदार न तो ग्लैमरस है और न ही सजावटी, बल्कि इस बार उनका किरदार दमदार, सच्चा और और संघर्षों से भरा है। फिल्म ‘द ब्लफ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की बस एक झलक देखते ही पता चल रहै है कि लोगों को इस बार कुछ खास और बहुत प्रभावशाली देखने को मिलने वाला है। प्रियंका चोपड़ा की खासियत हैं, कि वो हर किरदार में अपना आप को ढाल लेती हैं, यही कला उन्हें बेहतरीन कलाकार बनाती है. लेकिन फिल्म The Bluff में प्रियंका चोपड़ा का किरदार अब तक के सबसी किरादारों से अलग माना जा रहा है, जिसमें वो महिलाओं की कोई खूबसूरती नहीं दिखाने की कोशिश कर रही हैं, बल्कि एक ऐसी महिला की ताकत दिखा रही है, जिसने सालों से समुद्र में रहकर जिंदगी की असली लड़ाइयां लड़ी हैं। फिल्म फिल्म The Bluff के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के उलझे बाल, घिसे हुए कपड़े, बिना मेकअप का चेहरा… यह सब कुछ इतना रियल लग रहा है कि खूद बा खूद किरदार में जान भर गई है. फिल्म ‘द ब्लफ’ की सबसे खास बात यह भी है कि, प्रियंका कोई साइड रोल नहीं निभा रहीं, बल्कि पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी की केंद्र महिला पाइरेट लीडर है.

‘द ब्लफ’ में प्रियंका निभा रही है एक पाइरेट लीडर की भूमिका

‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि फिल्म में प्रियंका एक पाइरेट लीडर की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन यह कोई रोमांटिक या स्टाइलिश पाइरेट कहानी नहीं है, बल्कि यह सर्वाइवल, ताकत और लीडरशिप की कहानी है. वहीं प्रियंका का किरदार बेहद मजबूत है और हालात से समझौता नहीं करता। इस रोल के लिए प्रियंका ने शारीरि को जबरदस्त ट्रेनिंग दी है, क्योंकि एक पाइरेट का किरदार निभाने के लिए ताकत, संतुलन और सहनशक्ति बहुत जरूरी होती है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार के लिए अपने अपने चलने के अंदाज, बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव पर खास भी मेहनत की, ताकि यह किरदार ऐसा लगे की उनका यह किरदार सच में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा जहाज और समुद्र पर बिता चुका है.

निक जोनस ने की पत्नी प्रियंका चोपड़ा के किरदार की तारीफ

‘द ब्लफ’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा के किरदार को देखर पति निक जोनस ने भी काफी तारिफ की है. निक ने कहा है कि उन्होंने प्रियंका को इस रोल के लिए तैयारी करते हुए देखा है और वह अच्छी तरह जानते हैं कि इसके लिए उन्होंने कितना पसीना बहारा है और समय दिया है । कई इंटरव्यू में निक प्रियंका की मेहनत, फोकस और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ कर चुके हैं, लेकिन फिल्म The Bluff में उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन उन्हें वाकई हैरान कर गया है, इसलिए एक्टर ने अपनी पत्नी की खूब तारिफ की है.
 

MORE NEWS