Hindi News / Entertainment / Priyanka Chopra Newly Wed Sister In Law Neelam Upadhyay Shared A Video Of Her Neck Where Some Dark Spots Seen On Her Neck

Priyanka Chopra की नई-नवेली भाभी नीलम के साथ ये क्या हुआ? 3 दिन में गर्दन का हुआ ऐसा हाल, Video देखकर कांप जाएंगे

Neelam Upadhyay Allergic: ये क्या हुआ Priyanka Chopra की नई-नवेली भाभी नीलम के साथ

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Neelam Upadhyay Allergic: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने 7 फरवरी, 2025 को अभिनेत्री नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधे। यह शादी चोपड़ा परिवार और बॉलीवुड के लिए एक बड़ी खुशी का अवसर थी।

हल्दी सेरेमनी की धमाल

शादी के दो दिन पहले, 5 फरवरी को सिद्धार्थ और नीलम की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई। यह एक मजेदार और खूबसूरत रस्म थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने जमकर मस्ती की। प्रियंका चोपड़ा ने इस सेरेमनी की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें परिवार के बीच का प्यार और आनंद साफ झलक रहा था।

दुनियाभर में सुपरहिट हो रही ये भारतीय फिल्म, फिर क्यों देश में हुई सेंसरशिप का शिकार? भारत में लोगों के देखने पर हो जाएगी सजा!

Neelam Upadhyay Allergic: ये क्या हुआ Priyanka Chopra की नई-नवेली भाभी नीलम के साथ

नीलम उपाध्याय को स्किन एलर्जी की समस्या

हालांकि, शादी के बाद एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। 10 फरवरी, 2025 को नीलम उपाध्याय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी स्किन एलर्जी का जिक्र किया। इस वीडियो में नीलम ने अपने शरीर पर बने छालों को दिखाते हुए बताया कि हल्दी लगाने के बाद और धूप में बाहर निकलने के कारण उन्हें जलन और दर्द महसूस हुआ।

रोल दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की धोखेबाजी कर गया ये फिल्म प्रोड्यूसर, आखिर क्या है मामले की पूरी सच्चाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Moviemaafia (@moviemaafia)

नीलम ने बताया कि हल्दी की रस्म से पहले उन्होंने पैच टेस्ट किया था, फिर भी एलर्जी हो गई। इस स्थिति से परेशान होकर उन्होंने अपने फॉलोअर्स से मदद की अपील की और एलर्जी का इलाज सुझाने का अनुरोध किया।

वैलेंटाइन वीक में Salman Khan ने दी टूटे हुए दिल को संभालने की अनोखी टिप्स, बोले- ‘गर्लफ्रेंड छोड़ जाए तो…’?

सिद्धार्थ और नीलम की शादी की धूम

सिद्धार्थ और नीलम की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों अपनी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। प्रियंका चोपड़ा, उनके पति निक जोनस और ससुराल वाले भी इस शादी में शामिल होने के लिए भारत आए। शादी का हर पल कैमरे में कैद हुआ और इंटरनेट पर छा गया।

प्रियंका और मालती की प्यारी बॉन्डिंग

इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती के साथ कुछ अनमोल पलों को भी साझा किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह रस्सी पकड़कर चढ़ने की कोशिश कर रही थीं। एक अन्य वीडियो में, मालती समंदर किनारे अकेले समय बिताती दिखीं। ये फोटोज मां-बेटी की गहरी बॉन्डिंग और खुशियों को बखूबी दर्शाती हैं।

सिद्धार्थ और नीलम की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हालांकि, हल्दी सेरेमनी के बाद हुई स्किन एलर्जी ने कुछ परेशानियां खड़ी कीं, लेकिन इसे नीलम ने मजबूती से संभाला। फैंस और परिवार के लिए यह शादी यादगार पलों से भरी रही।

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को धोखेबाज क्रिकेटर से हुआ प्यार, प्रेग्नेंट कर फेर लिया मुंह, बच्चे को नाम तक नहीं दिया…ऐसे लिया बदनामी का बदला

Tags:

Neelam Upadhyay AllergicPriyanka Chopra
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue