India News (इंडिया न्यूज़), Shophie Turner, दिल्ली: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ, जेठानी जो जोनास और सोफी टर्नर बीते दिनों से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच इस कपल को लेकर एक नया विवाद भी सामने आया है। दरअसल सोफी ने अपने पति जो के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सोफी का आरोप है कि जो ने दोनों बच्चों का पासपोर्ट अपने पास रखा है। ताकि वह बच्चों को अपने पास ही रख सके। सोफी का कहना है कि वह दोनों बच्चों को इंग्लैंड यानी बच्चों के असली घर ले जाना चाहती है। ऐसे में वह चाहती है कि जो उन्हें बच्चों के पासपोर्ट सौप दे ताकि वह अपनी बेटियों को लेकर वापस इंग्लैंड चली जाए।
आरोपो पर जो जोनास ने तोड़ी चुप्पी
वही अब इन आरोपों पर जो जोनास ने भी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा जब अपहरण जैसे शब्द का इस्तेमाल होता है तो यह काफी मिसलिडींग हो जाता है। बुरे वक्त में कानूनी व्यवस्था का गलत इस्तेमाल होता है। वही खबर है कि जो जोनास अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारियां को बांटने के लिए तैयार है। वो चाहते हैं कि उनकी दोनों बेटियों की परवरिश दोनों जगहो पर हो यूके में भी और यू.एस में भी।
सोफी टर्नर ने जो जोनास के खिलाफ किया केस
बीते दिनों जो जोनास ने फ्लोरिडा में सोफी टर्नर के खिलाफ तलाक फाइल किया था। इसके बाद कोर्ट ने पहले ही बच्चों के माता-पिता को ये आदेश दिया था कि वह बच्चों के साथ कहीं भी बाहर नहीं जा सकते। बता दे की कुछ दिन पहले सोफी टर्नर और जो जोनास के बीच एक मुलाकात हुई थी। जाॅह ये तय हुआ था कि दोनों बेटियों की परवरिश मिलजुल कर की जाएगी। हालांकि उसे कुछ समय बाद सोफी ने जो के खिलाफ केस कर दिया और बेटियों की परवरिश की मांग की।
सोफी टर्नर और जो जोनास का रिश्ता
जो जोनस एक अमेरिकी गायक है, तो वही सोफी टर्नर भी एक्ट्रेस है। दोनों ने 2 सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर 2019 में शादी की। इसके बाद यह कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बने। लेकिन शादी के 4 साल बाद इन दोनों के रिश्तों में खट्टास आने लगी और 2023 में दोनों ने तलाक का फैसला लिया।
यह भी पढ़े-
-
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई आलिया-रणवीर की फिल्म
-
मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना सरोजा वैद्यनाथन का निधन, कैंसर के चलते हुई मौत