Hindi News / Entertainment / Pushpa 2 Created Stir And Broke Record Of Bahubali Know How Much It Earned On Fourth Day

पुष्पा 2′ ने मचाया धुम 'बाहुबली' का भी तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कितनी रही चौथे दिन की कमाई?

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। वीकेंड में खूब कमाई कर रही है।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। फिल्म अपने पहले वीकेंड में खूब कमाई कर रही है। ओपनिंग डे कलेक्शन में रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े पेश करने वाली इस फिल्म ने आज फिर हंगामा मचा दिया है। फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।

पुष्पा 2 का चौथा दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पेड प्रिव्यू में 10.65 करोड़ की कमाई करने के बाद पुष्पा 2 ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की और सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई और फिल्म ने सभी भाषाओं में 93.8 करोड़ रुपये कमाए।

‘ऐ राजा धीरे-धीरे खोली ब्लाउज…’, अंजना सिंह संग रोमांस में डूबे नजर आए  खेसारी लाल यादव, VIDEO देख हो जाएंगे पानी-पानी

Allu Arjun arrested video: Allu Arjun की गिरफ्तारी का पहला वीडियो आया सामने

तीसरे दिन वीकेंड आते ही फिल्म की कमाई में इजाफा दिखा और यह फिर बढ़कर 100 करोड़ के पार पहुंच गई। फिल्म ने तीसरे दिन 119.25 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने चौथे दिन शाम 5:40 बजे तक 97.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे अब तक इसका कुल कलेक्शन 485.29 करोड़ रुपये हो गया है।

पुष्पा 2 ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर जैलर, लियो और पीके के साथ-साथ एवेंजर्स एंड गेम (373.05 करोड़) के रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारत में दंगल (387.38) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने न सिर्फ ऊपर बताई गई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि अवतार (द वे ऑफ वॉटर) के 391.4 करोड़ रुपये को भी पीछे छोड़ दिया।

ऐसे 5 स्टार्स जिनके लीक हो चुके हैं प्राइवेट वीडियो, दिखा बेडरूम सीन, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

इसने सालार फर्स्ट पार्ट, रोबोट सेकंड पार्ट और बाहुबली (421 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म का लक्ष्य सनी पाजी की गदर 2 (525.7 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान की जवान (543.09 करोड़ रुपये) है।

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 निर्देशक सुकुमार की पुष्पा का दूसरा भाग है, जो साल 2021 में आई थी। इसके तीसरे भाग की भी घोषणा हो चुकी है। तीसरे भाग का नाम पुष्पा 3 द रैम्पेज होने वाला है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं।

रूमर्ड गर्लफ्रेंड की फैमिली से मिले सलमान खान, यूलिया वंतूर के घर पहुंचे, धूमधाम से मनाया पिता का बर्थडे!

Tags:

Fahadh FaasilIndia newsindianewslatest india newsNewsindiaPushpa 2 Box OfficePushpa 2 Box Office CollectionPushpa 2 BudgetPushpa 2 CollectionPushpa 2 india net collectionRashmika Mandannatoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue