Hindi News / Entertainment / Pushpa 2 Release Date Rashmika Mandana Most Expensive Ticket For This Allu Arjun Film Is Being Sold For Rs 1800 But In Many Places In Delhi This Film Can Be Seen At A Ticket Price Of Less Than Rs 100

1800 रुपए में बिक रही ‘पुष्पा 2’ की टिकट, दिल्ली के इन थिएटरों में मात्र 100 में देख पाएंगे ये फिल्म, जान लीजिए

Pushpa 2: राजधानी दिल्ली में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये में बिक रहा है। लेकिन दिल्ली में ही कई जगहों पर इस फिल्म को 100 रुपये से भी कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (5 दिसंबर, 2024) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है तो इसका क्रेज देखने लायक है। फिल्म को भारी एडवांस बुकिंग मिल रही है। ऐसे में फिल्म के टिकट के दाम भी काफी ज्यादा रखे गए हैं। लेकिन अगर आप इस स्टोरी को पढ़ेंगे तो आपको ये पता चल जाएगा कि आप कहां पुष्पा 2 को सस्ते टिकट पर देखा जा सकता है।

पुष्पा 2 को लेकर दर्शक हुए दीवाने

पुष्पा 2 को लेकर लोग दीवाने हैं। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। इसके साथ ही फिल्म के टिकट काफी ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। राजधानी दिल्ली में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये में बिक रहा है। लेकिन दिल्ली में ही कई जगहों पर इस फिल्म को 100 रुपये से भी कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है। हालांकि ये ऑप्शन ज्यादा दिनों के लिए नहीं है।

सास के साथ रोमांस करेगा दामाद, ये नई जोड़ी मचाएगी धमाल, एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का प्रोमो आउट

Pushpa 2 (दिल्ली में इन जगहों पर देख सकेंगे 100 रुपये में पुष्पा 2)

महाराष्ट्र-हरियाणा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद टूटने की कगार पर है INDIA गठबंधन? सपा और टीएमसी ने बना ली दूरी

दिल्ली के इन जगहों पर 100 रूपये में देख सकेंगे पुष्पा 2

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के प्रतिष्ठित सिंगल स्क्रीन थिएटरों में पुष्पा 2 को कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है। दरियागंज स्थित सिंगल स्क्रीन डिलाइट सिनेमा में पुष्पा 2 की टिकट दर सबसे कम है। यहां आप महज 95 रुपये के टिकट पर अल्लू अर्जुन की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, डिलाइट सिंगल स्क्रीन थिएटर में सेंटर स्टॉल की टिकट की कीमत 110 रुपये, अपर स्टॉल की 160 रुपये और बालकनी की 230 रुपये है। हालांकि, इसमें ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाला शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं है। अगर इन्हें इसमें जोड़ भी दिया जाए तो डिलाइट में सबसे सस्ती टिकट की कीमत 117 रुपये और सबसे महंगी टिकट की कीमत 265 रुपये होगी।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विद्युत से जुड़ी समस्या को लेकर लिखा पत्र, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिए 3 बड़े सवालों के जवाब

Tags:

Allu ArjunIndia newsindianewsPushpa 2Pushpa 2 advance bookingPushpa 2 star castRashmika Mandannawhere to buy cheapest Pushpa 2 tickets
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue