संबंधित खबरें
Pataal Lok 2 Trailer: इस बार खूब पिटा 'हाथीराम', नए विलेन देखकर फटी रह जाएंगी आखें, खली 'हथौड़ा त्यागी' की कमी
इस बड़ी सुपरस्टार को 'मनहूस' मानने लगे थे लोग, फिल्म में दिख गई तो…, आज टैलेंट को सलाम करते हैं लोग
AR Rahman Birthday: इस 'चमत्कार' को देख रहमान बन गए थे हिंदू से मुस्लिम, झट से बदल लिया था धर्म
Salman Khan अपने घर की दीवारों मे लगवा रहे ऐसी चीज, धरे रह जाएंगे लॉरेंस बिश्नोई के अरमान…गोली चलाने वालों का होगा ऐसा हाल
Diljit Dosanjh Birthday: 8 की उम्र में इश्क हुआ तो घर से भागा, एक्टिंग में भी है धुरंधर, जानें दोसांझ कलां का मुंड्डा कैसे बना ग्लोबल स्टार?
Sky Force Trailer: पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते नजर आएंगे Akshay Kumar संग Veer Pahariya, ट्रेलर से किया बुरा हाल फिर अभी तो 'पिक्चर बाकी है मेरे यार'
India News (इंडिया न्यूज), Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (5 दिसंबर, 2024) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है तो इसका क्रेज देखने लायक है। फिल्म को भारी एडवांस बुकिंग मिल रही है। ऐसे में फिल्म के टिकट के दाम भी काफी ज्यादा रखे गए हैं। लेकिन अगर आप इस स्टोरी को पढ़ेंगे तो आपको ये पता चल जाएगा कि आप कहां पुष्पा 2 को सस्ते टिकट पर देखा जा सकता है।
पुष्पा 2 को लेकर लोग दीवाने हैं। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। इसके साथ ही फिल्म के टिकट काफी ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। राजधानी दिल्ली में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये में बिक रहा है। लेकिन दिल्ली में ही कई जगहों पर इस फिल्म को 100 रुपये से भी कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है। हालांकि ये ऑप्शन ज्यादा दिनों के लिए नहीं है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के प्रतिष्ठित सिंगल स्क्रीन थिएटरों में पुष्पा 2 को कम कीमत के टिकट पर देखा जा सकता है। दरियागंज स्थित सिंगल स्क्रीन डिलाइट सिनेमा में पुष्पा 2 की टिकट दर सबसे कम है। यहां आप महज 95 रुपये के टिकट पर अल्लू अर्जुन की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, डिलाइट सिंगल स्क्रीन थिएटर में सेंटर स्टॉल की टिकट की कीमत 110 रुपये, अपर स्टॉल की 160 रुपये और बालकनी की 230 रुपये है। हालांकि, इसमें ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाला शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं है। अगर इन्हें इसमें जोड़ भी दिया जाए तो डिलाइट में सबसे सस्ती टिकट की कीमत 117 रुपये और सबसे महंगी टिकट की कीमत 265 रुपये होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.