संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Raghav Juyal Break Silence on Affair with Shehnaaz Gill: बॉलीवुड के दबंग यानी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। बता दें कि इस फिल्म से पलक तिवारी (Palak Tiwari) और पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने डेब्यू किया। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हर बार सलमान खान ये कहते हुए नजर आए कि ‘शहनाज मूव ऑन’, लोगों ने इसे इशारा समझा क्योंकि बी-टाउन में शहनाज गिल के इश्क के चर्चे को-एक्टर राघव जुआल (Raghav Juyal) के साथ चल रहें हैं। इन दोनों को लेकर कई बाते सामने आती रहती हैं, अब राघव जुआल ने इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि इतने दिनों बाद जाकर अब राघव जुआल ने शहनाज गिल के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राघव ने कहा, “नहीं, ये बिल्कुल सच नहीं है। भाई (सलमान खान) ने मजाक में बोला कि उसका मेरा चल रहा है।” दरअसल, राघव ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के कमेंट की बात कर रहे थे। जिसमें उन्होंने शहनाज गिल से कहा कि वो सिद्धार्थ को भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।
इसके आगे राघव जुयाल ने कहा कि उनके और शहनाज के बीच दोस्ती वाला रिश्ता है और अफेयर जैसा कुछ नहीं है। उनका कहना है कि शहनाज ने बिग बॉस 13 में पार्ट लिया था। लोगों ने उन्हें 4 महीने तक लगातार देखा, उन्हें आदत हो गई, उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की। तो शो खत्म होने के बाद लोगों की आदत नहीं गई, वो अभी भी जानना चाहते हैं कि शहनाज की जिंदगी में क्या चल रहा है।
वहीं, राघव जुयाल ने आगे ये भी कहा, “अब हमने एक-दूसरे के साथ पूरी फिल्म की शूटिंग की तो दोस्ती-यारी हो जाती है। ऐसे में लोगों ने अफेयर की कहानी बना ली, मुझे बुरा लगता है शहनाज के लिए।” अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर राघव ने कहा कि वो सिंगल है, सलमान खान की तरह और बस अपनी फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.