Hindi News / Entertainment / Rahul Roy Was Hospitalized For 1 5 Months Due To Brain Stroke Salman Khan Paid The Hospital Bill

राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रॉक के कारण 1.5 महीने अस्पताल में थे भर्ती, सलमान खान ने चुकाया था अस्पताल का बिल

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Helps Rahul Roy: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को उनकी फिल्मों के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी खूब जाना जाता है। बता दें कि सलमान खान को अक्सर लोगों की मदद करते देखा गया है। एक बार फिर सलमान खान ने साबित कर दिया है कि […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Helps Rahul Roy: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को उनकी फिल्मों के साथ-साथ दरियादिली के लिए भी खूब जाना जाता है। बता दें कि सलमान खान को अक्सर लोगों की मदद करते देखा गया है। एक बार फिर सलमान खान ने साबित कर दिया है कि वो नाम के ही नहीं बल्कि दिल से भी सबके ‘भाईजान’ हैं। दरअसल, सलमान खान ने परेशानी से जूझ रहे ‘आशिकी’ फेम राहुल रॉय (Rahul Roy) की मदद की। एक्टर ने ब्रेन स्ट्रॉक से जूझ रहे राहुल रॉय के अस्पताल का बिल चुकाया। इस बात की जानकारी खुद राहुल रॉय और उनकी बहन ने दी है।

बहन प्रियंका ने सलमान खान को ‘नगीने’ का दिया टैग

आपको बता दें कि राहुल रॉय की बहन ने बताया कि LAC की शूटिंग के दौरान 2020 में राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रॉक हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल रॉय के हार्ट और दिमाग की एंजियोग्राफी हुई थी। कुछ वक्त राहुल रॉय को मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया गया, जहां करीब 1.5 महीने तक राहुल रॉय का इलाज चला। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने बताया कि सलमान खान ने अस्पताल का बिल चुकाया। प्रियंका के मुताबिक, सलमान खान ने खुद राहुल से फोन करके पूछा था कि उन्हें किसी मदद की जरूरत तो नहीं। प्रियंका ने इंटरव्यू में सलमान खान को ‘नगीने’ का टैग दिया।

‘शर्मनाक! इस जैसी महिलाएं…’, रणवीर के बाद अब स्वाति सचदेवा ने पार की बेशर्मी की हदें, अपनी ही मां पर किया इतना भद्दा कमेंट, देशभर में मचा बवाल

Salman Khan Helps Rahul Roy

राहुल रॉय की बहन ने सलमान के लिए कही ये बात

इसके आगे राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने सलमान खान की तारीफ में कहा, “सलमान ने इस बारे में कभी भी मीडिया के सामने जिक्र नहीं किया। भले ही हमने सलमान खान से मदद नहीं मांगी, लेकिन परेशानी में वह हमार साथ खड़े रहे। यही चीज आपको असल मायने में स्टार बनाती है। न कि केवल कैमरे के सामने खड़े होने से इंसान स्टार बनता है।”

राहुल रॉय ने सलमान की तारीफ के बांधे पुल

प्रियंका के साथ-साथ राहुल रॉय ने भी सलमान खान की तारीफ की। राहुल रॉय ने कहा, “सलमान खान के लिए हर कोई बोलता है कि वो ऐसा है, वैसा है। लेकिन मेरे लिए वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं।” बता दें कि अब राहुल रॉय की तबीयत पहले से काफी सुधर चुकी है।

 

Read Also: दिल्ली में आई बाढ़ के कारण जाह्नवी कपूर की फिल्म की टली शूटिंग (indianews.in)

Tags:

"salman khan instagram"Bollywood GossipsBollywood NewsEntertainment NewsSalman Khansalman khan ageबॉलीवुड की खबरेंबॉलीवुड समाचारसलमान खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue