Rajeev Khandelwal Birthday: कहां है एक्टर राजीव खंडेलवाल
होम / Rajeev Khandelwal Birthday: कहां है एक्टर राजीव खंडेलवाल? जन्मदिन के मौके पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से

Rajeev Khandelwal Birthday: कहां है एक्टर राजीव खंडेलवाल? जन्मदिन के मौके पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से

Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 16, 2023, 6:16 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rajeev Khandelwal Birthday: कहां है एक्टर राजीव खंडेलवाल? जन्मदिन के मौके पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से

Rajeev Khandelwal Birthday

India News (इंडिया न्यूज),Rajeev Khandelwal Birthday: फिल्म और टीवी के जगत में अच्छा खासा नाम कमा चुके एक्टर राजीव खंडेलवाल का आज जन्मदिन है। जिसके अवसर पर आज हम उनके जीवन के कुछ खास पल के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, राजीव एक फेमस फिल्म और टीवी एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और होस्ट भी हैं। जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1975 को गुलाबी शहर जयपुर में हुआ था।

‘क्या हादसा क्या हकीकत’टीवी सीरियल से डेब्यू करने वाले राजीव का ये 47वां जन्मदिन है। वहीं बात अगर राजीव के फिल्प कैरियर की करें तो राजीव ने फिल्म ‘आमिर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2008 में आई इस फिल्म के बाद भी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह कामयाबी हासिल नहीं कर पाए जो उन्हें छोटे पर्दे पर मिली।

आसान नहीं रहा फिल्मों का सफर

राजीव खंडेलवाल के फिल्मों का सफर इतना आसान नहीं रहा। 47 साल के हुए अभिनेता राजीव अपने शुरूआत के दिन के बारे में बतातें है कि, ‘एक फिल्म के सिलसिले में एक डायरेक्टर से मिलने गए थे. एक दो मीटिंग के बाद ही उन्हें एहसास हो गया था कि हालात थोड़े अजीब हैं। डायरेक्टर ने अपने रुम में चलने के लिए कहा तो मैंने मना कर दिया। मैंने डायरेक्टर से कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है ताकि उन्हें ये लगे कि मैं स्ट्रेट हूं। उन्होंने मुझे धमकाया भी। मीटू कैंपेन के दौरान बात करते हुए राजीव ने बताया था कि ‘मेरा शोषण करने की कोशिश की गई लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने कहा कि मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत बड़ा है और आप मुझे काम नहीं देंगे तो मैं बेकार नहीं रहूंगा। मैं अपनी शर्तों पर काम करूंगा और मैंने किया।

राजीव खंडेलवाल की कहनी

जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेता राजीव खंडेलवाल एक आर्मी ऑफिसर के बेटे हैं, इनके पिता आर्मी में कर्नल थे। तीन भाइयों में सबसे छोटे राजीव की स्कूलिंग जयपुर में ही हुई। राजीव ने हैदराबाद से ग्रेजुएशन किया, फिर एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। कई विज्ञापन में बतौर मॉडल सफल राजीव ने एक्टिंग करने की सोची तो विलेन का कैरेक्टर निभाने के लिए मिला।

ऐसे मिला निगेटिव रोल

वहीं 2002 में टीवी शो ‘क्या हादसा क्या हकीकत में लीड निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद राजीव को पहला डेली शो मिला ‘कहीं तो होगा’ एकता कपूर के इस सीरियल में उनके साथ आमना शरीफ थीं। लेकिन राजीव अधिक फेमस हुए ‘सच का सामना’ शो करने के बाद। काफी विवादों में रहे इस चैट शो में राजीव के काम को काफी सराहा गया। इस शो में कई सेलिब्रिटी की लाइफ की कहानी भी पब्लिक फोरम पर आई थी. इसके साथ साथ वे कई टीवी शो भी करते रहे।

ये भी पढ़े 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner