संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Rajnikanth Met Akhilesh Yadav, दिल्ली: साउथ की सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी। इसके बाद से इस फिल्म की कमाई और फैंस के प्यार को देख सभी हैरान हो गए हैं। इन दोनों रजनीकांत यूपी में है और कुछ समय पहले वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके थे। वहीं सीएम योगी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें चर्च का विषय भी बनी थी। वैसे ही अब रजनीकांत ने प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है।
वहीं बता दे कि अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मीडिया से कई बातचीत भी की मीडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “अखिलेश और मेरी मुलाकात 9 साल पहले हुई थी। उस दिन से हम दोनों के बीच दोस्ती है, हमारी आपस में फोन पर भी बात होती रहती है।” इसके बाद रजनीकांत ने बताया कि 5 साल पहले जब वह यूपी शूटिंग के लिए आए थे। तब भी वह अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए थे लेकिन अब वह मिल रहे हैं।
#WATCH | Lucknow, UP: "I met Akhilesh Yadav 9 years ago at a function in Mumbai and we are friends since then, we talk on phone. 5 years ago when I came here for a shoot but I couldn't meet him, now he is here so I met him…": Actor Rajinikanth after meeting SP Chief Akhilesh… pic.twitter.com/QWAeG3306d
— ANI (@ANI) August 20, 2023
इस दौरान अभी सवाल कुछ और भी उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात अच्छी रही है। वहीं अब राम लला के दर्शन करने वह अयोध्या जा रहे हैं। इस दौरान मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या वह मायावती से मिलेंगे, इस पर उन्होंने ना में जवाब दिया।
इसके साथ ही बता दे की रजनीकांत से हुई मुलाकात की तस्वीर अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल जिसको अब एक्स के नाम से जाना जाता है। पर भी शेयर की है। एक तस्वीर में दोनों एक दूसरे के गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक साथ बैठे हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जब वह मसूरी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। उस दौरान उन्हें पर्दे पर रजनीकांत को देखकर काफी खुशी होती थी और वह खुशी आज तक बरकरार है। जो रजनीकांत ने कहा कि दोनों की दोस्ती 9 साल पुरानी है। वही अखिलेश यादव ने भी कहा।
जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं।
मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है… pic.twitter.com/e9KZrc5mNH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
ये भी पढे़: सनी देओल की सौतेली मां ने की तारीफ, फिल्म को बताया अच्छा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.