India News(इंडिया न्यूज),Rajinikanth’s Grandson: साउथ के महानायक रजनीकांत के नाती यात्रा अभी लगातार चर्चा में चल रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, पॉपुलर एक्टर धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एक्टर के छोटे बेटे और रजनीकांत के नातिन यात्रा पर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, चेन्नई पुलिस ने यात्रा राजा पर ट्रैफिक रूल तोड़ने का आरोप लगाया है। दरअसल, यात्रा बिना हेलमेट और लाइसेंस के चेन्नई के सड़कों पर सुपर बाइक चलाते हुए पकड़े गए हैं। जिसके चलते उनका चलान कटा है।
बाइक चलाते समय नहीं पहना था हेलमेट
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ट्रैफिक रूल का उल्लंघण करने की वजह से धनुष बेटे से 1000 रुपये का फाइन लिया गया है। जिसके बाद से य़े खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी सामने आया था,जहां वह हेलमेट के बिना ही बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
अपनी पत्नी से अलग हो चुके है धनुष
इसके साथ ही बता दें कि, यात्रा धनुष और ऐश्वर्या का बेटा है। साल 2004 में दोनों ने शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 18 साल बाद कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। पिछले साल 2022 में ही दोनों ने तलाक ले लिया।
ये भी पढ़े:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?