India News (इंडिया न्यूज़), Rajinikanth Wife Latha Break Silence on Cheating Case: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की पत्नी लता (Latha) पर कुछ समय पहले धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इसको लेकर उनके खिलाफ मुदकमा भी दर्ज किया गया था। ये मामला रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादियान’ से जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले इसे कर्नाटक हाईकोर्ट से रद्द कर दिया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इसे फिर से बहाल कर दिया है। वहीं, अब लता ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

धोखाधड़ी मामले में लता ने तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में इस मामले को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये बेहद अपमान की बात है। सेलिब्रेटी होने के नाते हमे ये कीमत चुकानी पड़ रही है। जब आप लोकप्रिय चेहरे होते हैं, तो भले ही मामला छोटा ही क्यो ना हो बड़ा बन जाता है। कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है, मेरा पैसों से कोई लेना देना नहीं है।”

जाने पूरा मामला

बता दें कि शिकायत करने वाले शख्स ने आरोप लगाया था कि फिल्म के निर्माताओं में से किसी ने फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए प्रोजेक्ट में 10 करोड़ रुपये लगाए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस पर रजनीकांत की पत्नी लता ने साइन भी किए थे। लेकिन लता ने प्रोडक्शन कंपनी को उनका पैसा नहीं दिया। इस मामले में लता को 2022 में कर्नाटक हाईकोर्ट ने राहत दे दी थी। लेकिन उनके ऊपर लगी चार धाराओं के फिर से बहाल कर दिया गया है।

 

Read Also: