India News(इंडिया न्यूज़), Rajkumar Kohli, दिल्ली: जानी दुश्मन, नागिन, पति पत्नी और तवायफ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। कोहली 1963 से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म सपनी को डायरेक्ट किया था, जिसमें प्रेम चोपड़ा एहम किरदार में दिखाई दिए थे।
दिग्गज फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का निधन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि अभिनेता अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली का आज सुबह लगभग 8 बजे 93 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर आज सुबह नहाने गए और कुछ देर तक बाहर नहीं आए। कहा जा रहा हैं की, उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ दिया और पाया कि उसके पिता फर्श पर गिरे हुए हैं। इसके बाद राज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंतिम संस्कार आज शाम को होना तय है।
अरमान कोहली के बारे में
अरमान कोहली, राज कुमार कोहली के बेटे हैं। राज कुमार ने ना केवल बाहरी एक्टर्स बल्कि अपने बेटे को भी फिल्मों में काम करने का मौका दिया था। अरमान का करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ था। उन्होंने अपने पिता की दो फिल्में ‘बदले की आग’ और ‘राज तिलक’ में काम किया था। इसके बाद साल 1992 में अरमान ने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘विरोधी’ में भी दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़े-
- Star Kid Dating: बॉलीवुड के ये स्टार किड्स कर रहे है चोरी चुपके डेट, जानें कौन है किसका पार्टनर
- Salman Khan: सलमान खान नहीं मानते खुद को सुपरस्टार, कह दी ये बात