संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan 3-Rakhi, दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसके साथ ही राखी को पैपराजी द्वारा भी बहुत ज्यादा सपोर्ट किया जाता है। वहीं हाल ही में राखी ने chandrayaan-3 के ऊपर बात भी की है।
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन जो हर एक बात पर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के लिए मशहूर है। उन्होंने chandrayaan-3 पर अपनी खुशी व्यक्त की है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह रॉकेट के साथ लॉन्च नहीं करने पर वह मोदी जी से नाराज भी हैं। उनकी स्टेटमेंट को सुनने के बाद सभी बहुत ज्यादा हैरान हो गए हैं। साथ ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही है।
बता दे कि लॉन्च के दिन राखी सावंत ने सफेद रंग की साड़ी पहनी थी और मिरर वर्क वाले ब्लाउज को भी कैरी किया था। इसके साथ ही उनके गहने भी साड़ी से मैच कर रहे थे। साथ ही उन्होंने पैप्स को कहा “यह एक बड़ा दिन है, में चाहती हूं कि आज हर कोई सफेद कपड़े पहने क्योंकि चंद्रयान 3 आज रवाना हो गया है में आज अपने आउटफिट के साथ चाँद की चांदनी है, देखिए कैसे मैने आज चंद्रयान के साथ खुद को तॉन्च किया में आज वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई देना चाहती हूँ” बड़ी सफलता में भी एक वैज्ञानिक हूँ. क्या आपने देखा कि मैंने खुद को कैसे लॉन्च किया”
इसके साथ ही जब राखी सावंत को पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पेरिस में है, तो उन्होंने कहा “क्या वह पेरिस में है? फिर वह किट लॉन्च कैसे देखेंगे? क्या उनके पास पेरिस से चंद्रमान 3 देखने के लिए एक विशेष दूरबीन है? में उन्हें बस इतना बताना चाहती हूं कि यह होगा बेहतर होगा कि मुंबई की सड़कों की मरम्मत की जाए यहां चांद की तरह बहुत सारे गये हैं” इसके साथ ही राखी ने आगे कहा “बाढ़ के कारण हिमाचल दिल्ली की स्थिति को देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है में उनके लिए प्रार्थना कर रही हूँ वे लोगों को ऐसी घातक बाढ़ से बतचाने के लिए बांध क्यों नहीं बना रही है?”
ये भी पढ़े: क्या कृति के प्रोडक्शन का है सुशांत से कनेक्शन, वीडियो शेयर कर साफ की बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.