ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / आदिल खान संग विवाद के बीच पहला उमराह करने पहुंची राखी सावंत, हिजाब पहने नजर आई एक्ट्रेस

आदिल खान संग विवाद के बीच पहला उमराह करने पहुंची राखी सावंत, हिजाब पहने नजर आई एक्ट्रेस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 25, 2023, 6:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आदिल खान संग विवाद के बीच पहला उमराह करने पहुंची राखी सावंत, हिजाब पहने नजर आई एक्ट्रेस

Rakhi Sawant Umrah Amid Controversy

India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant Umrah Amid Controversy: ‘कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन’ यानी राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर चर्चा में आ गई है। आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से अचानक निकाह और जेल भिजवाने के बाद अब राखी पर गंभीर आरोप लग रहें हैं। आदिल खान से लेकर उनके जिगरी यार तक राखी के खिलाफ बयानबाजी कर रहें हैं। इस बीच राखी अपना पहला उमराह करने के लिए मुंबई से रवाना हुईं। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो वायरल हो रही है।

उमराह के लिए रवाना हुईं राखी सावंत

आपको बता दें कि 25 अगस्त की सुबह एक्ट्रेस राखी सावंत अपना पहला उमराह करने के लिए मुंबई से रवाना हुईं। फ्लाइट से ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राखी प्रिंटेड फुल स्लीव्स लॉन्ग ड्रेस के साथ हिजाब और काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रहीं हैं।

वीडियो में राखी सावंत ने कहा, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि पहली बार मैं आज उमराह जा रही हूं। मेरा बुलावा आया है। मैं बहुत खुश हूं। आप सभी मुझे दुआ में रखिये। मैं सबके लिए दुआ करूंगी।”

आदिल से निकाह करने के लिए राखी ने बदला था धर्म

राखी सावंत ने पिछले साल मई में आदिल खान से गुपचुप निकाह कर लिया था, जिसकी जानकारी राखी ने सात महीने बाद जनवरी 2023 में दी। राखी ने ये भी खुलासा किया था कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह के लिए इस्लाम धर्म भी कबूल कर लिया है और अपना नाम फातिमा रख लिया है।

राखी सावंत और आदिल खान का विवाद

राखी सावंत ने आदिल खान संग निकाह के एलान के कुछ ही दिनों बाद पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी और मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आदिल पर मैसूर की एक ईरानी लड़की द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इन सबके चलते आदिल 6 महीने तक जेल में बंद रहे। अब आदिल जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी पर आरोप लगाया कि राखी ने उन्हें फंसाया है। वो रितेश के साथ शादीशुदा थीं, फिर भी उन्होंने उनसे शादी की। आदिल ने राखी पर टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की धमकी दी है।

 

Read Also: अनुपम खेर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ना मिलने पर किया ट्वीट, अल्लू अर्जुन के इस खिताब के जीतने पर नहीं हैं खुश (indianews.in)

Tags:

Adil Khan DurraniBigg BossBigg Boss 17Rakhi Sawantrakhi sawant adil khanrakhi sawant controversyRakhi Sawant husbandRakhi Sawant Videoumrahटीवी न्यूजराखी सावंत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT