संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने फरवरी में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी के फंक्शन तीन दिन तक गोवा में चले थे, जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे। वहीं आज इस कपल की शादी को पूरा एक महीना हो चुका है। ऐसे में रकुल ने अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर पति संग शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए जैकी को विश किया है।
आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को शादी की थी। वहीं आज 21 मार्च को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए एक-दूसरे को विश किया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो जैकी का हाथ थामें नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “और एक महीना हो गया है। समय भी बीत गया और जिंदगी भी। चांद और वापसी के लिए तुम्हें प्यार। यहां हमारे पूरे जीवन को नाचने के लिए है।”
View this post on Instagram
रकुल प्रीत सिंह के बाद जैकी भगनानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी की झलक के साथ-साथ कुछ अन्य फोटोज भी नजर आ रहीं हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उस पल से जब आप गलियारे से नीचे चले थे, जब हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में गर्व से एक दूसरे का हाथ थामा था, उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी। इनमें से हर पल मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है। जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया।”
Randeep Hooda की ऐसी हालत देख रो पड़ी उनकी मां, पिता ने किया गुस्सा – India News
View this post on Instagram
इसके आगे जैकी ने लिखा, “आपके छोटे से हाव-भाव से लेकर जिस तरह से आप मुझे भीड़ भरे कमरे में पाते हैं, हमारे बारे में सब कुछ अलग है। आई लव यू वन मंथ एनिवर्सरी मुबारक हो रकुल।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.