India News (इंडिया न्यूज़), Ram Charan and Upasana with Daughter Visit At Mahalaxmi Temple: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) इसी साल जून में बेटी क्लिन कारा (Klin Kaara) के पेरेंट्स बने हैं। पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेटी संग तस्वीर और वीडियो पोस्ट करते दिखते है। अब इसी बीच बुधवार, 20 दिसम्बर को ये कपल सुबह-सुबह बेटी संग महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने पहुंचा। सोशल मीडिया पर इस कपल की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें राम चरण अपनी वाइफ और बेटी की फैंस की भीड़ के प्रोटेक्ट करते नजर आ रहें हैं।
बेटी संग किए महालक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन
आपको बता दें कि एक्टर राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा के साथ मुंबई में महालक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन किए। इस दौरान राम चरण व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं, उनकी पत्नी उपासना व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल सूट में काफी सुंदर लग रही थीं, जिस पर फ्लोरल प्रिंट था। उन्होंने अपनी बेटी क्लिन को गोद में लिया हुआ था, जिसका चेहरा पिंक कपड़े से ढका हुआ था।
राम चरण का वर्कफ्रंट
राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन्हीं में से एक है फिल्म ‘गेम चेंजर’। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसे एक एक्शन ड्रामा फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में राम चरण के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, सुनील, जयराम, अंजलि और कई अन्य स्टार्स लीड रोल में हैं। फिल्म ‘गेम चेंजर’ के अलावा वो ‘इंडियन 2’ में भी नजर आएंगे।
Read Also:
- Year Ender 2023: कृति-ओम के किस से असित मोदी पर लगे यौन शोषण के आरोप तक, इस साल इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां । Year Ender 2023: From Kriti-Om’s kiss to Asit Modi’s sexual harassment allegation, these controversies made headlines this year (indianews.in)
- भारत का नहीं बल्कि Saif Ali Khan के पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये अलग झंडा, लोगों ने उठाए सवाल (indianews.in)
- Bipasha Basu Video: पापा की गोद में बेटी देवी का चेहरा हुआ रिवील, तो घबराई बिपाशा बसु ने पैपराजी से कैमरा बंद करने की अपील (indianews.in)