India News (इंडिया न्यूज़), Ram Gopal Varma on Animal: संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से वाहवाही मिली। सिनेमाघरों की सीटें फुल हैं और टिकट विंडो पर धड़ा-धड़ इस फिल्म के टिकट्स बिक रहें हैं। सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने मूवी को लेकर अपना रिव्यू दिया है।

‘एनिमल’ को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कही ये बात

आपको बता दें कि 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई ‘एनिमल’ को राम गोपाल वर्मा ने रिव्यू दिया है। साथ ही अपना फेवरेट सीन का खुलासा भी किया है। राम गोपाल ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राम गोपाल ने एक लंबे-चौड़ें ‘एनिमल’ का रिव्यू का नोट अटैच किया है, जिसमें लिखा है, “एनिमल का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन खत्म होने के काफी समय बाद तक इसके कंटेंट और रणबीर के किरदार को लेकर बड़े पैमाने पर झगड़े होंगे और मुझे सच में विश्वास है कि संदीप ने जिस तरह से ईमानदारी से नैतिक पाखंड के कपड़े उतारे हैं, उससे सांस्कृतिक बदलाव आ सकता है।”

‘एनिमल’ का ये सीन राम गोपाल वर्मा का फेवरेट

इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने मशीन गन वाले सीन को अपना फेवरेट बताया है और इस पल को सिनेमाई रत्न बताया। फिल्ममेकर ने आगे लिखा, “कुछ बेतरतीब कॉमिक सीन जैसे ब्रा स्ट्रैप स्पैंकिंग, डॉक्टरों के साथ फिजिकल होने के बारे में बात करना आदि कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका कोई कॉन्टैक्स्ट नहीं हैं, लेकिन वो वास्तव में नायक के चरित्र को दर्शकों के दिमाग में बिठाने के लिए अवचेतन रूप से एक हथौड़े की तरह काम करते हैं।”

100 करोड़ के पार पहुंची ‘एनिमल’

‘एनिमल’ के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म दुनियाभर में 236 करोड़ कमा चुकी है। सिर्फ भारत में ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 131 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

 

Read Also: