India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Ramayana: डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। साथ ही इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर भी कई खबरे सामने आई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सनी देओल (Sunny Deol) समेत साउथ के भी कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। अब इन खबरों के बाद इस फिल्म की कहानी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया ‘रामायण’ को तीन पार्ट में बनाया जाएगा और फिल्म का पहला पार्ट कैसे खत्म होगा।
इस तरह खत्म होगा ‘रामायण’ का पहला पार्ट
यह भी पढ़े: Mahashivratri 2024: भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए Akshay Kumar, फैंस को पोस्ट शेयर कर दी शुभकामनाएं
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर कई खबरें सामने आईं हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट के प्लॉट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ तीन पार्ट में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट में भगवान राम के बचपन, माता सीता संग विवाद और वनवास के बारे में बताया जाएगा। फिल्म के पहले पार्ट को रावण द्वारा सीता हरण पर खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद की कहानी फिल्म के अलगे पार्ट में दिखाई जा सकती है। लेकिन बता दें कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के पहले पार्ट को लेकर अभी तक अधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े: Merry Christmas OTT: जानें कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी Katrina Kaif-Vijay Sethupati की मैरी क्रिसमस
ये किरदार निभाते नजर आएंगे सेलेब्स
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा कि रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा सकते हैं। माता सीता के रोल के लिए अब तक कई एक्ट्रेसेस नाम सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है इस फिल्म में सनी देओल को हनुमान जी का रोल दिया गया है। साथ ही बॉबी देओल भी फिल्म में एक मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।