ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Ranbir Alia Bollywood Debut – 19 साल पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में करने वाले थे बॉलिवुड डेब्यू? जानें, कौन सी थी फिल्म

Ranbir Alia Bollywood Debut – 19 साल पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में करने वाले थे बॉलिवुड डेब्यू? जानें, कौन सी थी फिल्म

BY: Anil Kumar • LAST UPDATED : April 20, 2022, 12:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Ranbir Alia Bollywood Debut – 19 साल पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में करने वाले थे बॉलिवुड डेब्यू? जानें, कौन सी थी फिल्म

Ranbir Alia Bollywood Debut

Ranbir Alia Bollywood Debut – रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में शादी कर ली। रणबीर-आलिया की शादी में इनके परिवार के लोगों के अलावा कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए। भले ही इस जोड़ी की शादी अब हुई है लेकिन यह सुर्खियों में काफी समय से थे। अब फैन्स रणबीर और आलिया को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखना चाहते हैं और दोनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में पहली बार रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे।भले ही अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर-आलिया की एक साथ पहली फिल्म हो लेकिन कम ही लोगों को पता है कि दोनों कभी एक साथ डेब्यू करने वाले थे। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली बनाने वाले थे। संजय एक समय पर फिल्म ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) पर काम कर रहे थे और उसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते थे। तब रणबीर कपूर की उम्र 20 साल थी जबकि आलिया भट्ट केवल 11-12 साल की थीं।

Also Read: Ranbir Alia Wedding Update: करण क्यों रो पड़े आलिया के हाथों में लगी मेहंदी देखकर , जानें

19 साल पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में करने वाले थे बॉलिवुड डेब्यू? जानें, कौन सी थी फिल्म

तब इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट में रणबीर और आलिया की पहली बार मुलाकात हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जब भंसाली ने फोटोशूट के दौरान आलिया को रणबीर के कंधे पर झुकने के लिए कहा तो वह बुरी तरह शरमा गई थीं और उस पोज में फोटो नहीं खिंचवा सकी थीं। साल 2017 में रणबीर ने भी इस फोटोशूट पर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘बहुत ही कम लोगों को पता है कि आलिया और मैं एक साथ डेब्यू करने वाले थे और संजय जी फिल्म बालिका वधू नाम की फिल्म बना रहे थे। हम लोगों ने साथ में फोटोशूट भी कराया था और तभी से मैं आलिया का फैन हो गया हूं।’

Also Read: करीना कपूर, करिश्मा कपूर की स्टाइलिश एंट्री Ranbir Alia Pre-Wedding Ceremony

इस बीच बता दें कि आलिया की पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को काफी पसंद किया गया था। अब वह रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और प्रियंका-कटरीना के साथ ‘जी ले जरा’ में दिखेंगी। रणबीर कपूर की बात करें तो अब वह फिल्म ‘शमशेरा’ और ‘ऐनिमल’ में नजर आने वाले हैं। इन दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सितंबर 2022 में रिलीज हो सकती है। इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Also Read: Kinnars at Ranbir Alia House : शादी के बाद कपल के घर पहुंचे किन्नर, शगुन की कीमत जानकर हो जायेगे आप हैरान

Also Read: First Reaction on Ranbir Alia Bhatt Wedding बेगानी शादी में मीडिया दीवाना

Also Read: Ranbir And Alia Post Wedding Party Photos पार्टी में एक हाथ में वाइन पकड़े और पति रणबीर के गले में हाथ डाले नजर आई…

Tags:

AliaAlia BhattRanbir

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT