India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor on Alia Bhatt Lipstick: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को लेकर काफी सु्र्खियों में हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। लेकिन आलिया भट्ट अपने एक इंटरव्यू को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। जी हां, हाल ही में आलिया भट्ट ने एक मीडिया को इंटरव्यू दिया, जिस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति को अच्छा नहीं लगता है कि वो लिपस्टिक लगाएं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आलिया ने बताया कि वो ज्यादातर न्यूड शेड्स ही लगाती हैं, क्योंकि उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को उनके नेचुरल लिप्स ही पसंद है।
अब आलिया भट्ट के इस वीडियो के सामने आने के बाद से रणबीर कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं और ज्यादातर लोगों का कहना है कि कैसे रणबीर आलिया को हमेशा कंट्रोल करते हैं।
Ranbir Kapoor on Alia Bhatt Lipstick
आपको बता दें कि इस वीडियो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट बता रही हैं कि वो न्यूड शेड्स की लिपस्टिक लगाती हैं और लिपस्टिक को लगाकर हल्का-सा स्मज कर देती हैं, जिससे उनके लिप्स नेचुरल नजर आते हैं। इस वीडियो में आलिया ने ये भी बताया कि उनके पति रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। इसके अलावा जब रणबीर उनके बॉयफ्रेंड थे तब वो उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं।
आलिया भट्ट के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “जितना अधिक मैं रणबीर कपूर के बारे में सुनती हूं मुझे आलिया के लिए उतना ही डर लगता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति आपको अपनी लिपस्टिक पोंछने के लिए कह रहा है तो ये आपके भागने का सबसे बड़ा संकेत है! ये बिल्कुल भी प्यारा या मजेदार नहीं है। यकीन नहीं हो रहा कि इस समय भारत की सबसे मशहूर एक्ट्रेस इस दौर से गुजर रही है।”
दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरा पति, मेरी शादी, लड़की सांस लो थोड़ा। मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि इस समय की सबसे बड़ी एक्ट्रेस अपने पति/बॉयफ्रेंड के कहने पर अपनी लिपस्टिक को हटा देती है।”