संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News(इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor, दिल्ली: इन दिनों रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक्टर पूरे जोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में, वह तेलुगु सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण के शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके में दिखाई दिए थे। जिसके बाद शो का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रणबीर अपना ‘राहा’ के नाम का टैटू दिखा रहे हैं जो उन्होंने हाल ही में अपने कंधे पर बनवाया है।
रणबीर कपूर के फैन पेज ने X पर एक वीडियों शेयर किया हैं। जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में रणबीर शो के होस्ट को राहा के नाम का अपना नया टैटू दिखाते हुए दिखाई दे रहे है। एनिमल अभिनेता ने राहा का नाम अपने कंधे पर गुदवाया हुआ हैं। 2022 में मीडिया के साथ अपने इंटरव्यू में रणबीर कपूर से उनके टैटू के बारे में पूछा गया था। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा की- “अभी तक नहीं। उम्मीद है कि जल्द ही। 8 या कुछ और, मैं नहीं जानता। हो सकता है कि मेरा (टैटू) बच्चों के नाम का हो, या मुझे नहीं पता,”
Ranbir Kapoor got a tattoo of Raha’s name on his shoulder ❤️ #UnstoppableWithNBKpic.twitter.com/SvJjJ0PO48
— RKᴬ (@seeuatthemovie) November 24, 2023
इस बीच, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर एनिमल का ट्रेलर कल जारी किया गया, जिसे फैंस काफी पंसंद कर रहे हैं। आलिया भट्ट ने ट्रेलर की तारीफ की और लिखा, “वास्तव में पूरा कैप्शन टाइप नहीं कर सकती – इस ट्रेलर को 7000वीं बार देखने में बहुत व्यस्त हूं। ऑफिसियली पर मेरा दिमाग चकरा गया है। मुझे यह फिल्म देखनी है। अब की तरह। जानवर: 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में आग लगाना। अपने आप को संभालो।” बता दें की यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.