India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Daughter Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देख कर ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज का लेवल हाई हो गया है। रणबीर कपूर भी अपनी इस फिल्म का जमकर प्रोमोशन कर रहें हैं। इस बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) भी नजर आ रहें हैं।
रणबीर कपूर ने महेश बाबू को दिखाई राहा की फोटो!
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर अपनी नन्ही परी राहा (Raha) से बेहद प्यार करते हैं। वो हमेशा उसके बारे में बात करते नजर आते हैं। इस बीच जो वीडियो सामने आया हैं, उस वीडियो में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अपनी बेटी राहा की फोटो दिखाते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को रणबीर कपूर के एक फैन पेज ने शेयर किया है।
इस वीडियो में रणबीर कपूर, महेश बाबू के साथ ‘एनिमल’ के प्रमोशनल इवेंट में बैठे नजर आ रहें हैं। इस बीच रणबीर, महेश बाबू को अपने फोन में कुछ दिखाते हैं, जिसे देख दोनों के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कुराहट आ जाती है। अब इसमें ये तो नहीं दिख रहा कि रणबीर ने महेश बाबू को फोन में क्या दिखाया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक वो राहा की फोटो दिखा रहें हैं। फैंस रणबीर कपूर के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’
बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में उनके साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। इस फिल्म में बॉबी देओल भी दमदार रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
Read Also:
- Alia Bhatt के डीपफेक वीडियो को Rashmika Mandanna ने बताया ‘डरावना’, लड़कियों से भी की ये अपील (indianews.in)
- Priyanka Chopra की नाक सर्जरी पर प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने किया दावा, बताया पूरा सच (indianews.in)
- Rubina Dilaik Pregnancy: रुबीना दिलैक ने ट्विन बच्चों का किया खुलासा, पति Abhinak Shukla ने दिया ऐसा रिएक्शन (indianews.in)