India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Wake Up Sid Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए साल 2023 काफी सफल साबित हुआ है। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘एनिमल’ से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाल दिया। अब इन दो हिट फिल्मों के बाद साल 2009 में आई फिल्म ‘वेक अप सिड’ (Wake Up Sid) के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जी हां, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) के साथ एक बार फिर रणबीर कपूर का मैजिक स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इसी बीच फिल्म की कास्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस का उत्साह एक बार फिर बढ़ गया है।
‘वेक अप सिड’ का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि फिल्म ‘वेक अप सिड’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की डायरेक्टोरिल डेब्यू मूवी थी। रणबीर कपूर और कोंकणा सेन के साथ उनकी ये पहली फिल्म आज भी पसंद की जाती है। फिल्म इन दिनों सीक्वल को लेकर चर्चा में है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। इस बीच पुरानी कास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद फैंस ने दावा किया है कि ‘वेक अप सिड’ का सीक्वल बनकर रहेगा।
एक बार फिर इसके लिए नजर आए रणबीर-कोंकणा
फिल्म का सीक्वल बनेगा या नहीं, इसका खुलासा कुछ दिनों में हो ही जाएगा। मगर आपको बता दें कि रणबीर और कोंकणा ने एक मोबाइल का एड (विज्ञापन) किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एडवर्टाइजमेंट से है। जी हां, रणबीर-कोंकणा के अलावा शिखा तलसानिया और नमित दास भी विज्ञापन में नजर आ रहें हैं। ये दोनों भी फिल्म का हिस्सा थे।
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
फिल्म ‘वेक अप सिड’ की कास्ट का वीडियो देख फैंस में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। एक यूजर ने लिखा, ‘कमबैक तो मायने रखता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन एक्टर्स की केमेस्ट्री कितनी अच्छी है। इन्हें साथ में कोई फिल्म करनी चाहिए।’ तो कई यूजर्स ने इस फिल्म के पार्ट 2 को लाने इच्छा जाहिर की।
Read Also:
- Animal एक्टर मनजोत सिंह ने सुसाइड कर रही लड़की की बचाई जान, लोग कर रहे जनकर तारीफ, देखें वीडियो । Animal actor Manjot Singh saved the life of a girl who was committing suicide, people are praising the information, see video (indianews.in)
- Nupur Shikhare की शादी के आउटफिट का मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को Ira Khan ने दिया करारा जवाब, जिम वियर पहनने की बताई वजह । Ira Khan gave a befitting reply to trollers who made fun of Nupur Shikhare’s wedding outfit, told the reason for wearing gym wear (indianews.in)
- Kangana Ranaut ने शेयर किया रामलला की स्थापना का न्योता, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगी एक्ट्रेस । Kangana Ranaut shared the invitation to establish Ram Lalla, the actress will attend the Pran Pratishtha program (indianews.in)