संबंधित खबरें
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
अकेले बैठकर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' देखने को मजबूर हुए रामचरण! ऑडियंस के लिए तरस रही फिल्म
इस मशहूर एक्टर का 44 की उम्र में निधन, फ्लैट में 1 दिन बाद मिली लाश, सदमे में परिवार
India News(इंडिया न्यूज़), Ranbir-Tripti, दिल्ली: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और एनिमल ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन कमाई करते हुए नजर आ रही है। ऐसे में फिल्म में रश्मिका मंडाना के अलावा रश्मिका मंदाना के साथ एक और एक्ट्रेस को रणबीर के साथ देखी गई है। जिनके साथ उनकी रोमांस केमिस्ट्री काफी ज्यादा बोल्ड और अट्रैक्टिव लग रही है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर एनिमल के कुछ क्लिप्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर को तृप्ति डिमरी के साथ इंटीमेट सीन करते हुए देखा जा रहा है। इंटीमेट सीन में दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक की तृप्ति को सेमी न्यूड भी दिखाई गया है। वही सीन के सामने आने के बाद फैंस का कहना था की दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है और उन्होंने फिल्म की सारी स्पॉट लाइट चुरा ली है।
https://twitter.com/Shizu_tweets/status/1730831786232709516?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730831786232709516%7Ctwgr%5E8195c9d8ae23689628db7c4721d4821946ffb801%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fanimal-ranbir-kapoor-tripti-dimri-intimate-scene-goes-viral-fans-went-crazy-reacted-on-social-media-2551728
क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रणबीर कपूर और तृप्ति का रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिस पर एक फैन ने लिखा रणबीर कपूर तृप्ति की केमिस्ट्री ने सारा ध्यान खींच लिया। जिसमें से एक फैंन ने लिखा, “वे एक साथ बिल्कुल जादुई लगते हैं” वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, “वैसे तृप्ति को मेन एक्ट्रेस होना चाहिए था। उसकी प्रनंसीएशन रश्मिका से बेहतर थी” वही एक और शख्स का कहना था, “वह हर किसी से शो चुराने के लिए तैयार है, उम्मीद है कि उसे वह मिलेगा जिसकी वह हकदार है”
#TriptiDimri should've been the main actress btw better at pronunciation than Rashmika mandhana anyway pic.twitter.com/MuvmmDHsLs
— Last Human (@pLastHuman) December 2, 2023
रणबीर और तृप्ति की केमिस्ट्री को देखकर फैंस ने ये दावा भी किया कि एनिमल के सीक्वल में तृप्ति अहम किरदार में नजर आ सकती है। जिस पर एक यूजर का कहना था, “एनिमल पार्क तृप्ति के इधर उधर घूमेगा, मुझे लगता है कि मेन कैरेक्टर में से एक की के रूप में उनकी एक छोटी भूमिका थी, लेकिन एक खास भूमिका थी, जो मुझे लगता है कि भाग 2 में दिखाई जाएगी”
She is in animal for stealing the show from everyone.. Hope she will get what she deserves ( a better screen play and better writing for her character)… #TriptiDimri pic.twitter.com/Ae2z2e61em
— ❤️ (@crazen_paltan) November 27, 2023
फिल्म की रिलीज के साथ ही डायरेक्टर ने सीक्वल का भी हिंट फैंस को दे दिया है। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में फिल्म के सीक्वल को सेट किया गया है। फिल्म के सीक्वल का टाइटल “एनिमल पार्क” रखा गया है लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.