India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आज यानि बुधवार, 29 नवम्बर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी इम्फाल में मणिपुरी रीति-रिवाजों से हुई है, जिसके कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आए है। वीडियो में एक्टर सफेद कुर्ते के साथ धोती पहने हुए नजर आ रहें हैं। वहीं उनकी दुल्हन मणिपुरी ब्राइड बने काफी सुंदर लग रही हैं। सामने आए ये वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।
शादी में सफेद कुर्ता-धोती पहने दिखे रणदीप
आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के ये वीडियो ANI ने अपने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किए हैं। पहले वीडियो में सफेद धोती-कुर्ता पहने हुए रणदीप हुडडा मंडप की तरफ जाते हुए नजर आ रहें हैं। एक्टर ने अपना लुक सिर पर मैचिंग पगड़ी पहनकर पूरा किया है।
मणिपुरी दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत दिखीं लिन लैशराम
वहीं, इसके बाद दोनों की शादी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रणदीप और लिन मणिपुरी रीति-रिवाजों से शादी की रस्में अदा करते हुए दिखाई दे रहें हैं। इस वीडियो में दोनों शादी के मंडप में बैठे हैं और लिन के परिवार के लोग दोनों को शगुन दे रहें हैं। इस वीडियो में रणदीप के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है।
रणदीप ने सोशल मीडिया पर दी थी शादी की जानकारी
बीते दिन ये कपल मणिपुर के एक मंदिर में पूजा के लिए पहुंचा था, जहां दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे। बता दें कि रणदीप और लिन पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। दोनो की जोड़ी फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आई। कुछ दिन पहले ही रणदीप ने लिन संग अपनी शादी की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी, जिसके बाद उनके फैंस एक्टर को दूल्हा बने देखने के लिए काफी एक्साइटिड नजर आए थे।
Read Also:
- बेटी के साथ वेकेशन पर निकले Disha Parmar-Rahul Vaidya, नव्या की पहली फ्लाइट होने की दी जानकारी (indianews.in)
- Bipasha Basu Daughter: बिपाशा बसु की बेटी सोने से पहले करती है ये काम, एक्ट्रेस ने शेयर किया देवी का क्यूट वीडियो (indianews.in)
- The Bull: सालों बाद करण जौहर की ‘द बुल’ में नए अवतार में दिखेंगें Salman Khan, जाने कब होगी फिल्म रिलीज (indianews.in)