Hindi News / Entertainment / Ranveer Singh Ranveer Singhs Dhurandhar Look Leaked New Avatar In Turban And Beard Fans Remembered Animal

रणवीर सिंह का 'धुरंधर' लुक हुआ लीक, पगड़ी और दाढ़ी में आए नजर, फैंस को याद आया 'एनिमल'

Ranveer Singh: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिससे उनके फैंस में हलचल मच गई है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Singh: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिससे उनके फैंस में हलचल मच गई है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। इस लुक में उन्हें पगड़ी और सूट पहने देखा गया है, जबकि उनके चेहरे पर चोट के निशान भी साफ नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखकर फैंस को रणबीर कपूर के ‘एनिमल’ लुक की याद आ गई, क्योंकि रणवीर के लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ और कुर्ता-पायजामा का अंदाज कुछ वैसा ही है।

रणवीर का लुक बेहद दमदार

रणवीर का यह लुक बेहद दमदार और दिलचस्प प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिल्म में एक रॉ एजेंट के किरदार में होंगे, और यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसके अलावा, अक्षय खन्ना का भी लुक लीक हुआ है, जिसमें वह जीप के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके माथे पर खून के निशान नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी इंटेंस और शक्तिशाली भूमिका का संकेत मिलता है।

‘जज साहब, मेरे साथ…’ सैफ अली खान का अटैकर शरीफुल इस्लाम पहुंचा कोर्ट, इस सनसनीखेज दावे पलट जाएगा पूरा केस ?

RANVIR SINGH

जब युवराज सिंह को एक्ट्रेस से उधार लेकर पहनने पड़े पिंक शूज़, सबने बना दिया था मजबूरी का मजाक, हैरान कर देगा पूरा किस्सा

रणवीर सिंह ने गोल्डन टेम्पल में टेका माथा

रणवीर सिंह ने फिल्म के दूसरे शेड्यूल को शुरू करने से पहले आदित्य धर के साथ अमृतसर स्थित गोल्डन टेम्पल में माथा टेका था। ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर की पिछली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था।

‘मुझे रोहित शर्मा के सन्यास पर हैरानी नहीं होगी…’ कोहली काल के कोच का विवादित बयान, मचा हंगामा

Tags:

Ranveer Singh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue