India News (इंडिया न्यूज), Rekha in Kapil Sharma Show: रेखा इंडस्ट्री की एक ऐसी एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं, जो अपने दिलकश अदाओं से फैंस दिल आज भी जीत लेती हैं, इन दिनों बच्चन फैमिली के चर्चे जोरों पर हैं एक तरफ जहां ऐश्वर्या-अभिषेक का मुद्दा गरमाया हुआ है तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा ने कपिल शर्मा शो में इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चे को लेकर कुछ ऐसा रिएक्ट कर दिया है जिसे सुनकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गयी हैं। अभिषेक बच्चे और ऐश्वर्या राय के बीच में अभी क्या चल रहा है यह तो अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है, हालांकि रिपोर्ट्स में यही बात सामने आ रही है की, दोनों के रास्ते एक दूसरे से जुदा हो चुके हैं।
रेखा जल्द ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई देंगी। शो में उनके इंटरव्यू से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो चुका है, दरअसल प्रोमो में कपिल उनके सामने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते दिख रहे हैं जिसका वह तुरंत ही रिएक्ट करते कर रहीं हैं उनका यह रिएक्शन फैंस के बीच वायरल हो गया है। कपिल शर्मा के साथ ग्रैंड एंट्री लेते हुए रेखा ने कहा, “मुझे दिल से चाहने वालों जहां प्यार है वहां मैं हूं। हमें मिलना ही था चाहे किसी भी राह से गुजरते।” कपिल ने रेखा की तारीफ करते हुए कहा, “आपका चार्म देखिए, कितने लोग आपको देखकर इंस्पायर होते हैं।” इस पर रेखा ने कपिल से मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं 70 साल की हो गई हूं, लेकिन क्या करें, मुझे लगता है कि मैं 17 साल की हो गई हूं।”
Rekha in Kapil Sharma Show: अमिताभ बच्चन का नाम सुन रेखा ने किया रिएक्ट
शरीर के लिए ‘स्लो पोइज़न’ से कम नहीं है चाव से खाई जाने वाली ये चीज, आज ही से छोड़ने की डाल ले आदत
कपिल ने शो में अमिताभ बच्चन के साथ अपने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अनुभव का जिक्र किया, जहां अमिताभ बच्चन ने कपिल की मां से पूछा था कि उन्होंने क्या खाकर कपिल को जन्म दिया। कपिल की मां ने जवाब दिया था, “दाल रोटी।” इस पर रेखा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, “दाल रोटी।” फिर रेखा ने हंसी मजाक में कहा, “मुझसे पूछिए, एक-एक डायलॉग याद है।” इस मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
तो वहीं यदि हम बात करें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कि, तो दोनों के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं, कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का जन्मदिन था, इसमें यह बात सामने आई कि अभिषेक बच्चन आराध्या के जन्मदिन में शामिल नहीं हुए हैं। जन्मदिन के बाद ऐश्वर्या राय ने बहुत सारी फोटोज पोस्ट कि जिसमें अभिषेक बच्चे नजर नहीं आये थे तब लोगों ने यही मान लिया था कि दोनों की राहें एक दूसरे से जुदा हो चुकी हैं।
लेकिन अब यह बात साफ हो चुकी है कि आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चे कहां थे, दरअसल इन दिनों Play Time India के नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक साथ 2 वीडियो साझा हुआ हैं। पहली वीडियो में ऐश्वर्या बच्चन अपनी बेटी आरध्या के साथ दिख रही हैं और आराध्या बच्चे के जन्मदिन को स्पेशल इवेंट बनाने के लिए इवेंट प्लानर को थैंक्स कर रही हैं। तो दूसरी वीडियो में अभिषेक बच्चन भी उसी पार्टी में दिख रहे हैं। अभिषेक बच्चन अपनी बेटी या पत्नी के साथ नहीं दिख रहे हैं लेकिन वह इस पार्टी में थे यह बात दूसरे वीडियो ने कन्फर्म कर दी है। अभिषेक ने भी आराध्या बच्चन के जन्मदिन को खूबसूरत बनाने के लिए इवेंट प्लानर्स को धन्यवाद दिया है।