Hindi News / Entertainment / Rekha Once Again Becomes Umrao Jaan At The Age Of 70 No One Can Guess Her Age By Looking At The Pictures

70 की उम्र में फिर एक बार उमराव जान बनी रेखा, तस्वीरें देख उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता कोई भी!

Rekha ji Umraav Jaan Look: 70 की उम्र में फिर एक बार उमराव जान बनी रेखा

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rekha ji Umraav Jaan Look: रेखा, हिंदी सिनेमा की वह दिग्गज अभिनेत्री हैं, जो न केवल अपनी अदायगी से बल्कि अपने बेमिसाल अंदाज और खूबसूरती से दशकों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। उम्र को महज एक संख्या मानने वाली रेखा की हाल ही में जारी तस्वीरों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह वाकई सिनेमा की “एवरग्रीन क्वीन” हैं।

उमराव जान का अवतार

 

तलाक की खबरों के बीच साथ आए अभिषेक-ऐश्वर्या, फैंस को खटका दोनों का रूखा रवैया! फैमिली वेडिंग से वायरल हुआ वीडियो

Rekha ji Umraav Jaan Look: 70 की उम्र में फिर एक बार उमराव जान बनी रेखा

View this post on Instagram

 

A post shared by Tripurari Chaudhary (@businessman_tripurari_chaudhry)

हाल ही में मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने रेखा की कुछ शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वह उमराव जान के रूप में नजर आईं। गुलाबी लहंगे में उनकी खूबसूरती और नजाकत ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। माथा पट्टी, नथनी, हैवी नेकलेस, सेटल मेकअप, और लंबे बालों की चोटी के साथ रेखा का यह लुक बेहद आकर्षक लग रहा था। सिल्क का दुपट्टा उनके सिर पर ऐसा लग रहा था, मानो यह रूप खास उन्हीं के लिए बना हो।

‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले सलमान खान पर फिर मंडराया खतरा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर आया भाईजान का बड़ा बयान!

फैंस के लिए यादगार पल

रेखा की इन तस्वीरों ने न केवल उनके फैंस को, बल्कि पूरे फिल्म जगत को गुजरे जमाने की याद दिला दी। खासतौर पर एक तस्वीर में जब रेखा ने अपने प्रसिद्ध गाने “इन आंखों की मस्ती” के स्टेप को फिर से दोहराया, तो उनके डांस मूव्स ने फैंस को भावुक कर दिया। उनकी अदाओं और हरकतों पर लाखों दिलों ने धड़कना बंद कर दिया।

रेखा के लुक को उनके हाथों की चूड़ियां, भारी पायल, और उनकी गहरी नजाकत ने चार चांद लगा दिए। डब्बू रतनानी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

‘मुझे डर नहीं भगवान और अल्लाह…’ धमकियों पर ये क्या बोल गए सलमान खान, सुन दंग रह गए लोग

रेखा का सिनेमा करियर

रेखा ने अपने लंबे और शानदार करियर में 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस ने एक नया मानदंड स्थापित किया। वह आखिरी बार 2014 में फिल्म “सुपर नानी” में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्मों से दूर रहने के बावजूद उनकी मौजूदगी और खूबसूरती हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहती है।

एवरग्रीन क्वीन का प्रभाव

रेखा का करिश्मा सिर्फ उनकी फिल्मों तक सीमित नहीं है। वह हर पीढ़ी के दर्शकों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं। उनका उमराव जान अवतार और उनकी बेमिसाल खूबसूरती इस बात का प्रमाण है कि सिनेमा की यह अदाकारा आज भी फैंस के दिलों पर उसी शिद्दत से राज कर रही हैं।

रेखा की यह नई तस्वीरें न केवल उनकी शख्सियत की गहराई को दर्शाती हैं, बल्कि यह भी साबित करती हैं कि असली खूबसूरती उम्र से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से आती है।

ऐश्वर्या राय की कार का हुआ बड़ा एक्सीडेंट, गाड़ी में ये लोग थे मौजूद, वायरल हो रहा है वीडियो

Tags:

Rekha jiRekha ji Umraav Jaan Look
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue