Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Shilpi Raj के नए गाने ‘बारूद ह जवानी’ में Namrita Malla ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, रितेश पांडे संग जोरदार Kiss ने उड़ा दिया गर्दा

Shilpi Raj के नए गाने ‘बारूद ह जवानी’ में Namrita Malla ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, रितेश पांडे संग जोरदार Kiss ने उड़ा दिया गर्दा

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘बारूद ह जवानी’ हाल ही में रिलीज हुआ हैं, जो अब सोशल मीडिया पर धमाकेदार गर्दा उड़ा रहा हैं. गाने में नमृता मल्ला (Namrita Malla), रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ लिपट-चिपट कर रोमांस कर रही हैं और अपनी कातिलाना अदाओं का जादू दिखा रही हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-19 12:41:02

Mobile Ads 1x1

Ritesh Pandey-Namrita Malla New Bhojpuri Song:  भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का कोई गाना रिलीज हो और वो ट्रेंडिंग पर ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता हैं. हाल ही में शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘बारूद ह जवानी’ रिलीज किया गया हैं, जिसे बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस गाने के ही चर्चे हैं, इसके धमाकेदार बोल लोगों की जुबान से नहीं उतर रहे हैं. यूट्यूब पर यह गाना रिलीज के बाद से ही गर्दा उड़ा रही है और जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. गाने के ट्रेंड करने की वजह शिल्पी राज की अवाज के साथ-साथ नमृता मल्ला की अदाएं भी हैं.

‘बारूद ह जवानी’में नमृता मल्ला और रितेश पांडे का तगड़ा रोमांस

शिल्पी राज का नया गाना ‘बारूद ह जवानी’ को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नमृता मल्ला (Namrita Malla) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) की जोड़ी नजर आ रही हैं, जो लोगों को बेहद जबरदस्त लग रही हैं. ‘बारूद ह जवानी’ में नमृता मल्ला और रितेश पांडे एक दूसरे के साथ जबरदस्त रोमांस करते नजर आ रहे हैं, दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री गाने को और भी ज्यादा मजेदार और चटपटा बना रही हैं. ‘बारूद ह जवानी’ के म्यूजिक वीडियो में आप देख सकते हैं, रितेश पांडे नमृता मल्ला से अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. जिसके जवाब में एक्ट्रेस अपने सेक्सी डांस और सेडक्टिव एक्सप्रेशंस के साथ कहती हैं कि जवानी बारूद जैसी है, उसमें सलाई यानी माचिस नहीं लगाए. गाने के यह बोल पूरे गाने में जान डाल रहे है. यही वजह है की लोगों की जुबान से यह गाना नहीं उतर रहा है.

बारूद ह जवानी’ में नमृता मल्ला ने दिखाई अपनी बोल्डनेस

भोजपुरी गाने  ‘बारूद ह जवानी’ में नमृता मल्ला (Namrita Malla) ने अपनी कातिलाना सेक्सी फिगर दिखाकर कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया हैं, एक्ट्रेस की बोल्डनेस देख लोगों को सर्दी में भी गर्मी लग रही है. इस भोजपुरी गाने में फैंस नमृता मल्ला की अदाए देख क्रेजी हो गए हैं. ‘बारूद ह जवानी’ में नमृता मल्ला लाल कलर की ड्रेस में बाथटब में बैठे नजर आ रही हैं और इसदौरान एक्ट्रेस किसी खूबसूरत जलपरी से कम नहीं लग रही है. दूसरी ओर, रितेश पांडे पांडे ब्लैक शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में  सोफे पर बैठे हुए भी उन्हें निहारते नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे हैं और  उनका दमदार अंदांज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गाना ‘बारूद ह जवानी’ के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा है.  यूजर जमकर गाने की तारिफ कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, “ना पुलिस रिपोर्ट होती है, ना अदालत में केस जाता है, जब भी रितेश भैया का गाना आता है तो सिर्फ बिस्पोट होता है.” दूसरे सोशल मीडिया यूजर और फैन ने कहा, “रितेश पांडे का हर गाना धमाकेदार है.” 

गाने को रितेश पांडे ने दी अपनी अवाज 

बता दें कि गाना ‘बारूद ह जवानी’ को शिल्पी राज के साथ रितेश पांडे ने भी अपनी दिलकश आवाज दी है, गाने के दमदार बोल चंदन यदुवंशी ने दिए हैं और इसका शादार म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. वीडियो को डायरेक्ट आशीष सत्यार्थी और कोरियोग्राफ  असलम खान ने किया है. इसके डीओपी वजीर है

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > Shilpi Raj के नए गाने ‘बारूद ह जवानी’ में Namrita Malla ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, रितेश पांडे संग जोरदार Kiss ने उड़ा दिया गर्दा

Archives

More News