India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik Spotted First Time After Birth Twins Daughters: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस मे से एक रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। बता दें कि मौजूदा समय में दो जुड़वां बेटियों को जन्म देने की वजह से रुबीना दिलैक का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। मां बनने के बाद पहली बार रुबीना पैपराजी के सामने स्पॉट हुई हैं।

रुबीना दिलैक का लेटेस्ट वीडियो आया सामने

आपको बता दें कि लंबे समय से रुबीना दिलैक लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं, जिसका कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही। हालांकि, सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की फोटो को लेकर रुबीना दिलैक ने काफी वाहवाही लूटी। अब जब रुबीना मां बन गई हैं, तो उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीवी रुबीना दिलैक पैपराजी के सामने नजर आ रही हैं।

रुबीना दिलैक का ये लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में रुबीना पैपराजी से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान रुबीना अपनी जुड़वां बेटियों की के बारे में बात करती दिखीं। उन्होंने कहा, “शुक्ला (अभिनव शुक्ला) घर पर हैं, बच्चियों का ख्याल रख रहें हैं। अब हम से कोई एक ही बाहर आ सकता है। आप लोगों की दुआओं के लिए सभी का आभार व्यक्ति करती हैं।”

जुड़वां बेटियों को रुबीना दिलैक ने दिया जन्म

हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ एक लेटेस्ट फोटो शेयर कीं। इन फोटो में रुबीना अपनी दोनों जुड़वां बेटियों के साथ नजर आईं। इसके साथ ही रुबीना दिलैक ने इस बात की जानकारी दी थी, वो एक महीने पहले ही इन नन्ही शहजादियों को जन्म दे चुकी हैं।

Read Also: